IND vs WI: अपने डेब्यू मैच में चोटिल हुए शार्दुल, मैदान से जाना पड़ा बाहर

अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदों को लेकर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए मैदान पर उतरे शार्दुल ठाकुर का उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया.

अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदों को लेकर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए मैदान पर उतरे शार्दुल ठाकुर का उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
IND vs WI: अपने डेब्यू मैच में चोटिल हुए शार्दुल, मैदान से जाना पड़ा बाहर

सौजन्य : बीसीसीआई ट्विटर अकाउंट

अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदों को लेकर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए मैदान पर उतरे शार्दुल ठाकुर का उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में केवल 10 गेंद फेंकने के बाद ही शार्दुल को चोटिल होकर मैदान से लौटना पड़ा.

Advertisment

पहले टेस्ट मैच में 10वीं गेंद फेंकने के दौरान शार्दुल को कमर से नीचे दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद भारतीय टीम के फीजियो पैट्रिक फारहाट ने शार्दुल की चोट की जांच की.

इस बीच, कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरे और कुछ देर बातचीत के बाद शार्दुल को ड्रेसिंग रूम की ओर जाते देखा गया.

उल्लेखनीय है कि शार्दुल को इससे पहले भी सितम्बर में एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान इसी प्रकार दर्द की शिकायत हुई थी और उन्हें टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा था।

और पढ़ें : IND vs WI: रिषभ पंत के चयन पर MSK ने दी सफाई, कहा- चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की सोच एक सी

Source : IANS

hyderabad Shardul Thakur शार्दुल ठाकुर 2nd test match virat kohali shardul thakur injured shardul thakur debut match india vs west inides india vs west inides 2018 2nd test match in hyderabad indvwi 2nd test
      
Advertisment