मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से शरद पवार का इस्तीफा

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष पद से महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार ने इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार लंबे समय से एमसीए प्रमुख थे।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष पद से महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार ने इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार लंबे समय से एमसीए प्रमुख थे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से शरद पवार का इस्तीफा

शरद पवार (फाइल फोटो)

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष पद से महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार ने इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार लंबे समय से एमसीए प्रमुख थे। एमसीए के संयुक्त सचिव वीपी शेट्टी ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए शरद पवार ने इस्तीफा दिया है।'

Advertisment

क्रिकेट संस्था बीसीसीआई को स्वच्छ बनाने को लेकर गठित लोढ़ा समिति के फैसले के बाद यह बड़ा फेरबदल माना जा रहा है। लोढ़ा समिति ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें कहा गया था कि किसी भी क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की आयु सीमा 70 वर्ष से अधिक नहीं होगी। आपको बता दें की पवार की उम्र 76 साल है।

और पढ़ें: SC ने BCCI चीफ अनुराग ठाकुर को कहा, हमारी बात नहीं मानी तो जेल जाअोगे

शरद पवार ने पहले कहा था, 'मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं और मैं खुश हूं और क्रिकेट प्रशासन से संन्यास के लिए तैयार हूं। जैसा कि आपको पता है कि बीसीसीआई (अध्यक्ष के रूप में) और एमसीए में मेरे रहने के दौरान क्रिकेट के समर्थन में कई चीजें हुई।'

और पढ़ें: लोढ़ा समिति-बीसीसीआई मामले में 14 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

Source : News Nation Bureau

Sharad pawar MCA President Mumbai Cricket Associations
      
Advertisment