ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न को अपना पसंदीदा कप्तान बताया है. वॉटसन ने पोंटिंग की उन पर भरोसा जताने के लिए काफी तारीफ की है. वॉटसन ने पोंटिंग के साथ 2007 विश्व कप का अपना एक किस्सा भी साझा किया है. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने पोंटिंग की कप्तानी में ही 2 विश्व कप जीते हैं. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2003 और 2007 का खिताब जीताया है.
ये भी पढ़ें- अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ा देने वाले जेम्स एंडरसन और स्टूअर्ट ब्रॉड को इस बल्लेबाज से लगता था डर
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉटसन के हवाले से लिखा, "जो समर्थन मुझे मेरे करियर में मिला वो बेहतरीन था, खासकर पोंटिंग से. उन्होंने मुझ पर मुझसे ज्यादा विश्वास किया." वॉटसन ने कहा, "मुझे याद है जब हम विश्व कप-2007 जीते थे. मैं ट्रॉफी के साथ था और मैंने पोंटिंग को यह कहते हुए सुना कि मैं पिछले विश्व कप में नहीं था इसलिए वो मेरे यहां इस विश्व कप में होने से कितन खुश हैं."
ये भी पढ़ें- मुंबई या चेन्नई नहीं बल्कि हैदराबाद के पास है सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग अटैक! डेविड वॉर्नर ने की गेंदबाजों की तारीफ
वॉटसन ने साथ ही वॉर्न की एक रणनीतिकार के रूप में जमकर तारीफ की. वॉटसन ने कहा, "मैं राजस्थान रॉयल्स में शेन वॉर्न के साथ खेला हूं. वह बेहतरीन कप्तान हैं इसमें कोई शक नहीं है. रणनीतिकार के रूप में प्रबंधन के नजरिए से देखा जाए तो वह मैदान के अंदर और बाहर शानदार हैं." वॉटसन ने कहा, "मेरे लिए रिकी पोंटिंग और वार्न मेरे पसंदीदा कप्तान रहे हैं. दोनों मेरे लिए काफी विशेष हैं."
Source : IANS