आग प्रभावितों की मदद के लिए अपनी बैगी ग्रीन नीलाम करेंगे शेन वार्न, आप भी लगा सकते हैं बोली

शेन वार्न ने कहा कि जंगलों में लगी भयावह आग ने हम सबको सभी तरह से झकझोर कर रख दिया है. इस आग की वजह से कई जिंदगियां चली गईं. हम दैनिक आधार पर पीड़ितों की मदद करने और अपना योगदान देने के तरीके खोज रहे है और इसी वजह से मैंने अपनी प्यारी 'बैगी ग्रीन कैप

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
shane warne

शेन वार्न( Photo Credit : https://twitter.com/ShaneWarne)

दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग पीड़ितों की मदद के लिए फंड जुटाएंगे और इसके लिए उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम की बैगी ग्रीन टोरी नीलाम करने का फैसला किया है. वार्न ने इस हरे रंग की बैगी कैप को अपने टेस्ट करियर के दौरान पूरे 145 टेस्ट मैचों में पहना था. वार्न ने इसकी घोषणा सोमवार को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच समाप्त हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान की. आस्ट्रेलिया ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 279 रनों से करारी शिकस्त दी. नीलामी साइट के अनुसार, जुटाए गए सभी फंड की राशि को आस्ट्रेलियन रेड क्रॉस आपदा राहत पुर्नवास फंड को दिया जाएगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- नए साल में भारतीय फुटबॉल टीम के सामने खड़ी हैं कई चुनौतियां

वार्न ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, "जंगलों में लगी भयावह आग ने हम सबको सभी तरह से झकझोर कर रख दिया है. इस आग की वजह से कई जिंदगियां चली गईं, घर जलकर खाक हो गए और 50 करोड़ से ज्यादा जानवर भी मारे गए. हम दैनिक आधार पर पीड़ितों की मदद करने और अपना योगदान देने के तरीके खोज रहे है और इसी वजह से मैंने अपनी प्यारी 'बैगी ग्रीन कैप' को नीलाम करने का फैसला किया है."

ये भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने भी 4 दिन के टेस्ट मैच के खिलाफ उठाई आवाज, BCCI से जताया ये भरोसा

वार्न के इस फैसले की उनके पूर्व टीम साथी डैरेन लेहमन और जेसन गिलेस्पी ने काफी तारीफ की है. क्रिकेटरों के अलावा कई टेनिस खिलाड़ियों ने भी आस्ट्रेलिया बुशफायर रिलीफ फंड के लिए अपनी ओर से दान देने का फैसला किया है. आस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी जंगल इन दिनों भीषण आग की चपेट में हैं. आग की वजह से करीब 23 हजार वर्गमील के इलाके में मौजूद पेड़ जल चुके हैं.

Source : IANS

Sports News Cricket Australia Cricket News Baggy Green Australia Cricket Team Shane Warne
      
Advertisment