शेन वार्न को सचिन तेंदुलकर ने अपने इशारे पर नचाया, इस तेज रफ्तार गेंदबाज ने मानी ये बात

सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न जब खेला करते थे तो उनके बीच की जंग बहुचर्चित हुआ करती थी. अब आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने स्वीकार किया इसमें अधिकतर भारतीय स्टार ही अव्वल साबित हुआ.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर Sachin Tendulkar( Photo Credit : फाइल फोटो)

सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न जब खेला करते थे तो उनके बीच की जंग बहुचर्चित हुआ करती थी. अब आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने स्वीकार किया इसमें अधिकतर भारतीय स्टार ही अव्वल साबित हुआ, जिन्होंने उनके साथी गेंदबाज को कई बार अपने इशारों पर नचाया. सचिन तेंदुलकर ने शेन वार्न के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली. उन्होंने शेन वार्न के रहते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ जो 12 टेस्ट मैच खेले, उनमें 60 से अधिक औसत से रन बनाए. इसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः लॉकडाउन में भारत से न्‍यूजीलैंड पहुंचा ये कोच, PM Modi को बोला Special Thanks

शेन वार्न की मौजूदगी वाले 17 वनडे में उन्होंने 58.70 की औसत और पांच शतकों की मदद से 998 रन बनाए. ब्रेट ली ने शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर के बीच मुकाबले के अलावा खुद इस स्टार बल्लेबाज का विकेट लेने की खुशी को भी बयां किया. ब्रेट ली ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, सचिन तेंदुलकर कुछ अवसरों पर विकेट से आगे आकर शेन वार्न को शार्ट पिच गेंद करने के लिए मजबूर करते थे. कुछ अवसरों पर वह बैकफुट पर जाकर गेंद का इंतजार करते और खूबसूरत शाट खेलते थे. उन्होंने कहा, यह वार्न को अपने इशारों पर नचाने जैसा था. शेन वार्न के साथ बहुत कम बल्लेबाज ऐसा कर सकते थे, क्योंकि वह बेहद प्रतिभाशाली था. लेकिन कई अवसरों पर सचिन तेंदुलकर ऐसा करता था.

यह भी पढ़ें ः CRICKET : अब इंग्‍लैंड में शुरू होगा 100 टूर्नामेंट, जान लीजिए क्‍या है ये खेल, नियम और कानून

ब्रेट ली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को आउट करने के लिए शेन वार्न कई तरह के वैरीएशन भी अपनाते थे, लेकिन भारतीय दिग्गज गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही उसका सही अनुमान लगाने में माहिर थे और ऐसे में दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले वार्न उनके सामने नाकाम रहे. इस तेज गेंदबाज ने कहा, सचिन जिस तरह गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही उसे समझ जाता था और भिन्न तरह की गेंदों को खेलने के लिए भिन्न तकनीक का उपयोग करता था वह लाजवाब था. वार्न कई बार हवा में गेंद को दिशा देने की कोशिश करता था तो कई बार नहीं. जब भी वह गेंद में वैरीएशन लाता था कि सचिन तेंदुलकर उसे समझ लेता था. उन्होंने कहा, वार्न ने दुनिया भर के अन्य बल्लेबाजों को परेशानी में डाला, लेकिन सचिन अन्य बल्लेबाजों की तुलना में गेंद का सही अनुमान लगाता था. वार्न को इससे नफरत थी. वह वापस आकर कहता था कि उसने सचिन को आउट करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किए लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया.

यह भी पढ़ें ः सचिन तेंदुलकर को आउट न कर पाने के सदमे से ये पाकिस्‍तानी अभी तक नहीं उबर सका, जानिए क्‍या कहा

शेन वार्न 12 टेस्ट मैचों में केवल तीन बार सचिन तेंदुलकर को आउट कर पाए थे. ब्रेट ली ने 2003 मेलबर्न में खेले गए ‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट मैच का भी जिक्र किया जब उन्होंने पहली बार सचिन तेंदुलकर का सामना किया और पहली गेंद पर ही उन्हें विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के हाथों कैच कराया. उन्होंने कहा, मैं तब 22 साल का था जब मुझे लिटिल मास्टर के खिलाफ खेलने का पहला अवसर मिला. मेरी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गई और मुझे लगा कि मैंने अपना काम कर दिया. मुझे टेस्ट मैच की परवाह नहीं थी क्योंकि मैं सचिन तेंदुलकर को आउट करके बहुत खुश था.

Source : Bhasha

Sachin tendulkar Sachin Tendulkar Biopic breet lee Shane Warne
      
Advertisment