Shane Warne Death Case: शेन वॉर्न के दोस्तों, मसाज गर्ल्स और जर्मन महिला को लेकर सस्पेंस!

शेन वॉर्न (Shane Warne) को जब एम्बुलेंस में ले जाया जा रहा था उस वक्त ही उनकी मौत हो गई थी. ऐसे में अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित किया गया था. इसी एम्बुलेंस के पास एक जर्मन महिला थी, जो शेन वॉर्न के शव के पास दिखाई दी थी.

शेन वॉर्न (Shane Warne) को जब एम्बुलेंस में ले जाया जा रहा था उस वक्त ही उनकी मौत हो गई थी. ऐसे में अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित किया गया था. इसी एम्बुलेंस के पास एक जर्मन महिला थी, जो शेन वॉर्न के शव के पास दिखाई दी थी.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Shane Warne Death Case

शेन वॉर्न मौत मामला( Photo Credit : Twitter/ThaiLand Police)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) की मौत के मामले में थाई लैंड पुलिस ने भले ही क्लीन चिट दे दी हो और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर इसे प्राकृतिक मौत कहा हो, लेकिन इस मामले में शक गहराता जा रहा है. अब जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि शेन वॉर्न को जब अटैक आया तब उनके साथियों की ओर से उन्हें सीपीआर दिया गया था. इस बीच वॉर्न के मुंह से खून भी निकला था, जिसके धब्बे उनके कमरों में पाए गए.

Advertisment

थाईलैंड पुलिस के मुताबिक, शेन वॉर्न (Shane Warne) को जब एम्बुलेंस में ले जाया जा रहा था उस वक्त ही उनकी मौत हो गई थी. ऐसे में अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित किया गया था. इसी एम्बुलेंस के पास एक जर्मन महिला थी, जो शेन वॉर्न के शव के पास दिखाई दी थी. ऐसे में थाईलैंड पुलिस ने इस महिला से पूछताछ भी की. वह शेन वॉर्न की फैन थी.

इसके अलावा शेन वॉर्न के सामुजान विला की कुछ सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी पुलिस के हाथ लगी है. इससे खुलासा हुआ है कि शेन वॉर्न की मौत से पहले विला में कुछ महिलाएं आई थीं, जिन्हें मसाज के लिए बुलाया गया था. शेन वॉर्न और उनके दोस्तों ने इन महिलाओं को बुलाया था. इन्हीं महिलाओं में से एक ने खुलासा किया था कि वह जब शेन वॉर्न के कमरे के पास गई, तब कोई आवाज़ नहीं आ रही थी. शेन वॉर्न ने कोई रिस्पॉन्स नहीं किया था, ऐसे में उसने अपने बॉस को सूचित कर दिया था.

बता दें कि सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है कि जिस वक्त शेन वॉर्न की मौत (Shane Warne Death) की जानकारी मिली, तब चार महिलाएं रिजॉर्ट से निकल रही थीं. इनमें से दो महिलाएं शेन वॉर्न के दोस्तों की मसाज कर रही थीं. हालांकि, शेन वॉर्न के पास कोई महिला नहीं जा सकी थी. इन सब बातों से इतर थाईलैंड पुलिस (Thailand Police) ने साफ किया है कि शेन वॉर्न की मौत में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं दिखी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmarter Report) भी उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक (Shane Warne Heart Attack) ही बता रही है, ऐसे में पुलिस ने आगे किसी पर कोई शक नहीं जताया है.

HIGHLIGHTS

  • शेन वॉर्न की मौत से जुड़ा बड़ा खुलासा
  • दोस्तों ने दिया था सीपीआर
  • वॉर्न के कमरे में मिले थे खून के धब्बे

Source : News Nation Bureau

Shane Warne Death Australian Spinner Shane Warne Death Case Thailand resort Thai women seen Shane Warne
Advertisment