ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की मौत से क्रिकेट जगत स्तब्ध है. क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ियों ने शेन वॉर्न की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने वॉर्न के साथ ऑन और ऑफ फील्ड बिताए समय को याद किया. सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग, एडम गिलक्रिस्ट, इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी. विराट कोहली ने उन्हें क्रिकेट जगत का GOAT करार दिया. इसका मतलब होता है हर समय का सबसे महान खिलाड़ी.
ये भी पढ़ें: Shane Warne: IPL के पहले चैंपियन कप्तान की मौत, Rajasthan Royals को दिलाई थी ट्रॉफी
शेन वॉर्न की मौत की खबर पाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने गहर दुख जताया. एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि वॉर्न की गेंदों पर उन्होंने सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट किया, उनके असमय निधन से उनकी जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई.
डेविड वॉर्नर ने वॉर्न के साथ मार्श को भी याद किया.
ब्रायन लारा ने उन्हें सबसे बड़ा खिलाड़ी करार दिया.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वॉर्न को कुछ यूं याद किया.
ब्रैड हॉग ने उन्हें अपना गुरु बताया
कुमार संगकारा को तो अब भी भरोसा नहीं हो रहा है कि शेन वॉर्न नहीं रहे.
विराट कोहली ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
HIGHLIGHTS
- महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न की मौत
- वॉर्न की मौत से क्रिकेट जगत स्तब्ध
- ब्रायन लारा ने बताया असली चैंपियन
Source : News Nation Bureau