Advertisment

न्यूजीलैंड की तरह दूसरी टीमें भी जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अपनाएंगी पारंपरिक तरीका: शेन बॉन्ड

शेन बॉन्ड ने कहा कि जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी प्रभावशाली लय में दिखेंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
न्यूजीलैंड की तरह दूसरी टीमें भी जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अपनाएंगी पारंपरिक तरीका: शेन बॉन्ड

जसप्रीत बुमराह( Photo Credit : https://twitter.com)

Advertisment

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कहा कि उनकी टीम ने जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पारंपरिक तरीके से सामना किया उससे दूसरी टीमें सीख लेंगी. बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में एक भी विकेट नहीं ले सके थे. श्रृंखला में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहने पर बुमराह को आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन बॉन्ड ने उनका बचाव किया. बॉन्ड ने पीटीआई को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘जब आपके पास जसप्रीत बुमराह की तरह का गेंदबाज हो तो जाहिर है उससे काफी उम्मीदें होंगी.’’

ये भी पढ़ें- सुनील कुमार लगातार दूसरी बार एशियाई कुश्ती के फाइनल में पहुंचे

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने उन्हें खतरा माना और उनका सामना सही तरीके से किया. उन्होंने उसका सामना पारंपरिक तरीके से किया. उनके(बुमराह) साथ टीम में अनुभवहीन गेंदबाज (नवदीव सैनी और शार्दुल ठाकुर) थे जिसका फायदा न्यूजीलैंड को हुआ.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब हर टीम उन्हें खतरे की तरह देखेगी और दूसरे गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाएंगी.’’ बॉन्ड ने हालांकि कहा कि भारतीय टीम श्रृंखला 0-3 से हार गयी लेकिन बुमराह की गेंदबाजी बुरी नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘‘आप मैच में अच्छा करना चाहते हैं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कई बार आपको विकेट नहीं मिलता.’’

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के डर से एशियाई चैम्पियनशिप में मास्क में दिखे पहलवान

आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच के तौर पर बुमराह के साथ समय बिताने वाले बॉन्ड ने कहा कि यह भारतीय गेंदबाज दो टेस्ट की आगामी श्रृंखला में ‘काफी प्रभाव’ डालेगा. उन्होंने कहा, ‘‘जब आप खराब प्रदर्शन से वापसी करते हैं तब लय हासिल करना हमेशा मुश्किल होता है. उसे इस श्रृंखला से पहले ज्याद मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. न्यूजीलैंड ने एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छे से उसका सामना किया लेकिन टेस्ट मैचों में उनका काफी प्रभाव होगा. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है.’’

ये भी पढ़ें- निशांत शेट्टी ने श्रीनिवास गौड़ा का रिकॉर्ड तोड़ा, 9.51 सेकेंड में तय की 100 मीटर की दूरी

न्यूजीलैंड को उनके घरेलू मैदान में हराना काफी मुश्किल होता है और बॉन्ड को उम्मीद है कि विलियमसन पांच तेज गेंदबाजों के साथ मैच में जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की विकेट के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि यहां गेंद स्पिन नहीं होती है. जो भी टास जीतता है वह पहले गेंदबाजी करना चाहता है क्योंकि पहले दिन पिच से सबसे ज्यादा मदद मिलती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर न्यूजीलैंड की टीम बिना किसी स्पिनर के मैच में उतरे तो भी मुझे आश्चर्य नहीं होगा. मैं भी स्पिनर को टीम में नहीं रखना चाहूंगा क्योंकि उसका काम सिर्फ रनगति पर अंकुश लगाना होता है.’’

Source : Bhasha

New Zealand Vs India jasprit bumrah Cricket News New Zealand vs India Test Shane Bond
Advertisment
Advertisment
Advertisment