कैमरे पर मोहम्मद शमी ने की मांग, पत्नी हसीन जहां के आरोपों की हो जांच

भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने रविवार को अपनी पत्नी हसीन जहां के लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
कैमरे पर मोहम्मद शमी ने की मांग, पत्नी हसीन जहां के आरोपों की हो जांच

मोहम्मद शमी

भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने रविवार को अपनी पत्नी हसीन जहां के लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की है। हसीन जहां की ओर से लगातार आरोपों के बाद शमी ने कैमरे पर आकर इस मामले की विस्तार से जांच की मांग की।

Advertisment

अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए शमी ने कहा, 'दिन-ब-दिन आरोप बढ़ते जा रहे हैं। इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता। लेकिन, मैं चाहता हूं कि आरोपों पर विस्तार से जांच हो।'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मामले पर जवाब देते हुए शमी ने कहा कि उन्हें संस्था पर पूरा भरोसा है। शमी ने कहा 'मुझे बीसीसीआई पर पूरा भरोसा है। जांच होने के बाद वो जो भी फैसला लेते हैं। उसकी मुझे टेंशन नहीं है।'

हसीन जहां की शिकायत के आधार पर मुहम्मद शमी और अन्य चार के खिलाफ 498A/323/307/376/506/328/34 धाराओं में एफआईआर दर्ज की हैं।

हसीन जहां ने 7 मार्च को शमी पर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के अलावा दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाया था। बता दें कि दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी।

इसे भी पढ़ें: ऊबर पर सवार हुए विराट कोहली, पहली बार बने ब्रांड एंबेसडर

Source : News Nation Bureau

Mohammad Shami wife Mohammad Shami Investigation
      
Advertisment