/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/17/shakibalhasanians-88-15.jpg)
शाकिब अल हसन( Photo Credit : फाइल फोटो)
दुनिया के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम में वापसी हो गई है. 2019 के अंत में भ्रष्ट आचरण के कारण आईसीसी ने शाकिब पर प्रतिबंध लगा दिया था. अब शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट आए हैं क्योंकि वेस्टइंडीज के साथ होने वाले वनडे सीरीज के लिए उन्हें बांग्लादेश टीम में चुन लिया गया है. बीसीबी ने शनिवार को इस टीम की घोषणा की.
Bangladesh ODI Squad for the 3-match series against West Indies.#BANvWI#RiseOfTheTigerspic.twitter.com/Mbdm54ptQy
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) January 16, 2021
शाकिब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में बीते साल ही लौट आए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं होने के कारण वह घरेलू क्रिकेट में खेल रहे थे. शाकिब की वापसी के साथ बांग्लादेश टीम बीते साल मार्च के बाद पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी. तमीम इकबाल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. वनडे कप्तान बनाए जाने के बाद से तमीम की यह पहली सीरीज है.
ये भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट में रोहित शर्मा ने की गेंदबाजी, स्पीड जानकर हो जाएंगे हैरान
टीम : तमीम इकबाल (कप्तान), शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, महमूदुल्लाह, आफिस हुसैन, सौम्या सरकार, तस्कीन अहमद, रूबेल हुसैन, तयाजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मेहजीन हुसैन, महदी हसन, हसन महमूद, शोर्युल इस्लाम
Source : IANS