इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने आज ही के दिन बनाया था ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ने में लग गए 17 साल

क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के लिए आज का दिन खास है। शाहिद अफरीदी ने आज ही के दिन 37 गेंदो में शतक बनाकर सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने आज ही के दिन बनाया था ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ने में लग गए 17 साल

शाहिद अफरीदी (पीटीआई)

क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के लिए आज का दिन खास है। शाहिद अफरीदी ने आज ही के दिन 37 गेंदो में शतक बनाकर सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था।

Advertisment

शाहिद अफरीदी ने यह रिकॉर्ड 4 अक्टूबर 1996 को नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। सबसे बड़ी बात यह है कि शाहिद अफरीदी ने यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के बल्ले से बनाया था।

बताया जाता है कि जब श्रीलंका के खिलाफ अफरीदी जब अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरे तो उनके पास अपना किट बैग नहीं था। इसलिए सकलैन मुश्ताक ने उन्हें अपना पैड और हेलमेट दिया और बैट सचिन तेंदुलकर से लेकर दिया था और इस बल्ले से उन्होंने रिकॉर्ड पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया।

और पढ़ेंः बीसीसीआई ने जारी किया श्रीलंका के भारत दौरे का कार्यक्रम

अफरीदी ने इस शानदार पारी में 11 छक्के लगाए थे और जयसूर्या की 11 गेंदों पर 41 रन बनाए थे। अफरीदी की इस शानदार पारी से पाकिस्तान का स्कोर 50 ओवर में 371 रन था।

17 साल बाद अफरीदी के इस रिकॉर्ड को 2014 में न्यूजीलैंड के सीजे एंडरसन ने तोड़ा। एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़ा। साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में शतक बनाकर बाकी सबको पीछे छोड़ दिया। फिलहाल यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है।

और पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग 2017: दिल्ली की हार का सिलसिला जारी, गुजरात ने 42-22 से दी मात

Source : News Nation Bureau

afridi broke jayasuriyas record pakistan vs sri lanka Shahid Afridi fastest odi century
      
Advertisment