logo-image

पाकिस्तान टीम पर भारत में हुआ था हमला, 18 साल बाद अफरीदी ने किया खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने दावा किया है की साल 2005 में जब पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा किया था, तब उनकी टीम पर पथराव हुआ था....

Updated on: 15 Jul 2023, 05:01 PM

नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान (India VS Pakistan) के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों को लेकर फैंस के बीच हमेशा से ही अलग लेवल का एक्साइटमेंट रहता है. अब भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है, जिसका शेड्यूल भी जारी हो चुका है. मगर, अभी पाकिस्तान की तरफ से ये क्लीयर नहीं हो पाया है की वह ICC इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे या नहीं. मगर, इस बीच पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के एक बयान ने सनसनी मचा दी है. उन्होंने दावा किया है की साल 2005 में जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था, तब बेंगलोर टेस्ट जीतने के बाद पाकिस्तान टीम की बस पर भारतीय फैंस ने पथराव किया था. 

पाकिस्तान पर हुआ था पथराव

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2005 में 3 टेस्ट और 6 मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत आई थी. पाकिस्तान ने भारत में शानदार खेल दिखाते हुए पहले टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ किया, फिर वनडे सीरीज को 4-2 से जीतकर अपने नाम कर लिया. अब अब्दुल रज्जाक के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहिद अफरीदी ने कहा, 'वो पल हमारे लिए काफी दबाव भरा था. हम छक्के-चौके मारते थे और कोई हमारे लिए ताली नहीं बजाता था. अब्दुल रज्जाक को याद हो तो जब हमने बेंगलोर में टेस्ट मैच जीता था तो हमारी बस पर पथराव हुआ था. दबाव हमेशा रहता है और आपको उस दबाव का लुफ्त उठाना चाहिए.'

भारत जाकर जीतना चाहिए 

जहां एक ओर तमाम पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का कहना है की बाबर आजम की टीम को भारत आकर वर्ल्ड कप 2023 नहीं खेलना चाहिए. वहीं शाहिद अफरीदी की सोच इससे अलग है. उन्होंने इस मामले पर कहा, 'कई लोग कह रहे हैं की पाकिस्तान को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाना चाहिए, बायकॉट कर देना चाहिए. मगर, मैं इसके बिलकुल खिलाफ हूं. मुझे लगता है कि हमें वहां जाना चाहिए और मैच जीतने चाहिए.'

ये भी पढ़ें : ऐसा हुआ तो, अगले 4 महीनों में 4 बार भिड़ सकती हैं IND vs PAK टीम !

अब तक पाकिस्तान नहीं ले पाया है फैसला

अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. इसका शेड्यूल जारी हो चुका है, जिसके मुताबिक भारत VS पाकिस्तान मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर, अब तक पाकिस्तान ने इस बात की पुष्टि नहीं की है की टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए बाबर आजम की टीम भारत आएगी या नहीं?