/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/12/player-1-89.jpg)
Shaheen Shah Afridi( Photo Credit : Still Image )
जहां एक तरफ मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) जोरों- शोरों से चल रहा है. वहीं ट्विटर पर एक ट्वीट काफी ट्रेंड कर रहा है. इस ट्वीट में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से रिजवान बैटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं और बॉलर दूसरी छोर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शाहीन अफरीदी जिस शानदार तरीके से गेंदबाजी करते हुए दिखाइज दे रहे हैं उनकी गेंदबाजी को देख रिजवान ने अपनी बाहें फैलाए उनको गले लगाना चाहा है. इस पल को याद करते हुए शाहीन अफरीदी ने अपनी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसको पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे.
I have my utmost respect and admiration for this man. It's always a pleasure to share the field with him, be as teammates or as opposition. Always very competitive yet so humble and friendly, he's set the benchmark for everyone. A proper role model. pic.twitter.com/8Y6fzW4ylm
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) February 12, 2022
इस शानदार पल को याद करते हुए शाहीन अफरीदी ने लिखा है,"इस आदमी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. उसके साथ मैदान साझा करना हमेशा खुशी की बात होती है, टीम के साथी के रूप में या विपक्ष के रूप में. हमेशा बहुत प्रतिस्पर्धी फिर भी इतने विनम्र और मिलनसार, उन्होंने सभी के लिए बेंचमार्क सेट किया है. वें एक उचित रोल मॉडल है". ये पल पाकिस्तान सुपर लीग है. जहां दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आमने- सामने खेल रहे हैं. एक ही टीम के लिए खेलने वाले यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आमने- सामने खेलकर बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.