दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने जमाने में किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा. अपने वक्त में खेलने वेाले हर गेंदबाज की सचिन तेंदुलकर ने जमकर पिटाई की. सचिन तेंदुलकर जब शुरू में आए थे और करियर के शुरुआती दौर में थे, तब वे मध्यक्रम में खेला करते थे, लेकिन बाद में जब उन्हें ओपनिंग का मौका मिला तो उन्होंने इस नंबर को हाथों हाथ लिया और जमकर रन बनाए. आज भी जब भी सचिन तेंदुलकर की बड़ी और महान पारियों की बात होती है तो कम से कम वन डे में वे ओपनिंग करते हुए ही आई हैं. सचिन तेंदुलकर तेज गेंदबाजों को भी काफी अच्छे से खेला करते थे. लेकिन अगर कोई कहे कि सचिन तेंदुलकर आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के आगे दिक्कत महसूस किया करते थे तो यह बात बड़बाेलापन ही लगती है. लेकिन यह बात अब कही गई है, जब सचिन को संन्यास लिए भी करीब आठ साल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें ः विश्व कप सेमीफाइनल में दर्द के बाद भी कैसे खेले मोहम्मद शमी, नहीं टाली एमएस धोनी की बात
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शान पोलाक ने दावा किया है कि महान बल्लेबाल सचिन तेंदुलकर ने एक बार उनसे कहा था कि उन्हें आस्ट्रेलिया में शार्ट पिच गेंदों का सामना करने में दिक्कत होती है, लेकिन वह विकेटकीपर और स्लिप में ऊपर से शाट खेलकर इससे प्रभावी तरीके से निपटने में सफल रहे. शान पोलाक ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ के साथ पोडकास्ट पर कहा, उन्होंने एक बार आस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर मेरे साथ बात की थी और बताया था कि उन्हें अब शार्ट पिच गेंदों का सामना करने में दिक्कत होती है, इसलिए वह विकेटकीपर और स्लिप के ऊपर से गेंद को खेल देते हैं.
यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा दुबई की कोचिंग अकादमी के ब्रांड एंबेस्डर बनाए गए
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 393 और टेस्ट क्रिकेट में 421 विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक शॉन पोलाक ने कहा कि ऐसा भी समय था जब सचिन तेंदुलकर के खिलाफ उनकी सभी योजनाएं धरी की धरी रह जाती थी और वह इस बल्लेबाज के गलती करने का इंतजार करते थे. शॉन पोलाक ने कहा, ऐसा भी समय था, विशेषकर उपमहाद्वीप में, जब आप सोचते थे, मुझे यकीन नहीं है कि हम इस खिलाड़ी को आउट कर सकते हैं. महानतम बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान सभी तीन प्रारूपों में 34,357 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,426 रन बनाने के अलावा टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन जुटाए. वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक (51 टेस्ट और 49 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय) जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें ः मिसबाह उल हक को कोच और सिलेक्टर बनाने पर अब पूर्व कप्तान ने की जमकर आलोचना, जानिए क्या कहा
हालांकि सचिन तेंदुलकर ने कभी भी इस तरह की बात नहीं की. हालांकि कुछ महीने पहले ही उन्होंने एक बार कहा था कि उन्हें एक बार दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को खेलने में दिक्कत महसूस हो रही थी. सचिन ने कहा था कि डेल स्टेन उस दिन शानदार गेंदबाजी कर रहे थे, हालत यह हो गई थी कि वे स्ट्राइक भी नहीं बदल पा रहे थे. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने कभी भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बात नहीं कही. मजे की बात यह भी है कि विश्व की दो टीमें जिनमें आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान आती हैं, इन्हीं के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. सचिन ने अपने जीवन में आस्ट्रेलिया के एक से एक गेंदबाजों का सामना किया और उन पर खूब रन भी बनाए.
(इनपुट भाषा)
Source : News Nation Bureau