केविन पीटरसन और क्रिस गेल समेत कई बड़े खिलाड़ियों ने लाहौर में PSL फाइनल खेलने से किया इनकार

इंग्लैड के तीन खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल खेलने से इनकार कर दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल सहित कई बड़े टी20 विशेषज्ञ खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है।

इंग्लैड के तीन खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल खेलने से इनकार कर दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल सहित कई बड़े टी20 विशेषज्ञ खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
केविन पीटरसन और क्रिस गेल समेत कई बड़े खिलाड़ियों ने लाहौर में PSL फाइनल खेलने से किया इनकार

इंग्लैड के तीन खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल खेलने से इनकार कर दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल सहित कई बड़े टी20 विशेषज्ञ खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है।

Advertisment

पीसीबी द्वारा पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुकाबले का आयोजन लाहौर में किए जाने की घोषणा के बाद वहां के लोग खुश थे कि आखिरकार उनके देश में क्रिकेट एक बार फिर वापस आ गया। लेकिन, पाकिस्तान में हाल ही में हुए धमाकों का असर पीएसएल पर भी देखने को मिला रहा है। जिसके कारण इंग्लैंड टीम के तीन बल्लेबाज समेत सात खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार कर दिया है। क्रिस गेल ने भी फाइनल खेलने से मना कर दिया है। हालांकि क्रिस गेल की टीम भी फाइनल में अभी जगह नहीं बना पाई है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: पहले टेस्ट में हार के बाद बेंगलुरू की पिच दिखा सकती है अपने खेल

कई बड़े नाम शामिल

ये तीनों खिलाड़ी हैं केविन पीटरसन, टाइमल मिल्स और ल्यूक राइट, जो पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम के लिए खेलते हैं।इनके अलावा बांग्लादेश के महमूदुल्ला, श्रीलंका के तिरासा परेरा, न्यूजीलैंड के नाथन मैक्कुलम और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो ने भी लाहौर जाने से इनकार कर दिया है। सिर्फ खिलाड़ियों ने ही नहीं, लाहौर में आने से कई क्रिकेट कमेंटेटर्स ने भी इनकार कर दिया है।

ल्यूक राइट ने ट्वीट किया, 'मेरा परिवार है और इसलिए मैं पाकिस्तान जाने का खतरा नहीं उठा सकता। मैं बड़े भारी मन से कह रहा हूं कि मैं लाहौर नहीं आ रहा हूं।' राइट ने एक दूसरे ट्वीट में अपने इस फैसले के लिए क्रिकेट फैंस से माफी भी मांगी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में वह पाकिस्तान में जरूर खेलेंगे, जब वहां सुरक्षा को लेकर कोई संदेह नहीं रह जाएगा।

यह भी पढ़ें-मार्टिन गप्टिल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड की तरफ से खेली गईं टॉप तीन पारियों पर इस बल्लेबाज का ही नाम

पीटरसन ने ट्वीट किया, 'अब मैं दुबई से सीधे लंदन जाउंगा। परिवार के साथ वक्त बिताउंगा।' इस बीच क्वेटा ग्लेडिएटर ने पाकिस्तानी अखबार डॉन को बताया कि तीन इंग्लिश प्लेयर्स ने आधिकारिक रूप से टीम प्रबंधन को अपने पाकिस्तान न जाने के फैसले के बारे में बता दिया है।

Source : News Nation Bureau

Kevin Pietersen PAKISTAN SUPER LEAGUE lahore luke wright
      
Advertisment