New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/10/untitled-design-1-15.jpg)
IND vs ZIM: शुभमन गिल ने की बाबर आजम वाली हरकत( Photo Credit : Social )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ZIM: शुभमन गिल ने की बाबर आजम वाली हरकत( Photo Credit : Social )
Shubman Gill: जिंबाब्वे के साथ तीसरे टी 20 मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इस मैच में की प्लेइंग XI में विश्व कप 2024 का हिस्सा रहे संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया जबकि रियान पराग, साई सुदर्शन और मुकेश कुमार को प्लेइंग XI से बाहर रखा गया है. शुभमन गिल ने इस मैच में एक ऐसा फैसला लिया है जिसके बाद उनपर बाबर की तरह सेल्फिश होने के आरोप लगने लगे हैं.
शुभमन गिल ने लिया सेल्फिश फैसला
शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. उम्मीद की जा रही थी कि बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल आएंगे. जायसवाल तो आए लेकिन उनके साथ अभिषेक की जगह खुद कप्तान गिल आ गए. ये फैसला चौंकाने वाला था. पिछले 2 मैच में गिल बतौर ओपनर सफल नहीं रहे थे. दूसरा उनके खेलने का अंदाज भी टी 20 के ओपनर की तरह नहीं है जो क्रीज पर उतरते ही गेंदबाजों पर अटैक करे. इसके बावजूद वे उतरे. गिल ये भूल गए कि पिछले मैच में अभिषेक ने बतौर ओपनर सिर्फ 46 गेंदों में शतक जड़ा था. उन्हें भविष्य के ओपनर के रुप में देखा जा रहा है. लेकिन कप्तान खुद का रिकॉर्ड सुधारने ओपनिंग करने आ गए. इसका नतीजा ये हुआ कि तीसरे नंबर पर आए अभिषेक 9 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए.
बाबर पर भी यही आरोप लगता है
बता दें कि जो काम शुभमन गिल ने तीसरे टी 20 में किया है वही काम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लंबे समय से करते आ रहे हैं जिसका नुकसान पाकिस्तान टीम को हुआ था. बाबर टी 20 में फखर जमान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को 4 या 5 नंबर पर बैटिंग का मौका देते हैं जबकि खुद डिफेंसिव अप्रोच रखते हुए ओपनिंग करने आ जाते हैं. इसका नुकसान पाकिस्तान को हर मैच में उठाना पड़ता है. टीम पावर प्ले का फायदा नहीं उठा पाती और हर बार बड़ा स्कोर बनाने से चूकती है और मैच हारती है.
यह भी पढ़ें- Video: 'उनके बारे में नहीं सुना, तस्वीर दिखाओ...', विराट कोहली को नहीं जानता ये दिग्गज फुटबॉलर
Source : Sports Desk