New Update
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ट्विटर पर जब भी ट्वीट करते हैं तो वह सुर्खियां बटोरते हैं। अब सहवाग ने एक नया ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने टेनिस खिलाड़ी फेडरर का 'गाय प्रेम' का जिक्र किया है।
Advertisment
सहवाग ने ट्वीट में 8वीं बार विंबलडन खिताब जीतने वाले रोजर फेडरर की तीन तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में फेडरर और गाय। सहवाग ने लिखा कि महान रोजर फेडरर का गाय प्रेम देखकर अच्छा लगा।
Cow love of the legend Roger Federer. So wonderful to see. pic.twitter.com/Yk7NWuuM4W
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 18, 2017
स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने बीते रविवार को क्रोएशिया के मारिन सिलिक को आसानी से हराते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। ऑल इंग्लैंड क्लब में फेडरर की यह रिकार्ड आठवीं खिताबी जीत है।
HIGHLIGHTS
- अब सहवाग ने एक नया ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने टेनिस खिलाड़ी फेडरर का 'गाय प्रेम' का जिक्र किया है
- सहवाग ने ट्वीट में 8वीं बार विंबलडन खिताब जीतने वाले रोजर फेडरर की तीन तस्वीरें शेयर कीं है