Advertisment

डब्ल्यूपीजीटी के 15वें चरण में सहर अटवाल ने बढ़त हासिल की

डब्ल्यूपीजीटी के 15वें चरण में सहर अटवाल ने बढ़त हासिल की

author-image
IANS
New Update
Seher Atwal

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

इस साल की शुरुआत में शानदार जीत हासिल करने वाली सहर अटवाल ने यहां रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में हीरो वुमेंस प्रो गोल्फ टूर के 15वें और अंतिम चरण के पहले दौर में बढ़त हासिल की।

सहर ऐतिहासिक स्थल पर पहले दिन 3 ओवर 75 का कार्ड बनाए और नेहा त्रिपाठी से एक शॉट आगे और पिछले सप्ताह की विजेता रिद्धिमा दिलावरी से दो अंक आगे रही थीं। दो एमेच्चोर स्मृति भार्गव और अग्रिमा मनराल सहित चार खिलाड़ी 6 ओवर 78 के स्कोर पर चौथे स्थान पर थीं।

इस साल पुणे में चौथे चरण की विजेता सहर ने 75 में डबल बोगी और तीन अन्य बोगी से मात दी।

ज्योत्सना सिंह और रिया पूर्वी सरवनन 79-79 के स्कोर पर आठवें स्थान पर थीं, जबकि पांच खिलाड़ी एक साथ आठ ओवर 80 के स्कोर पर टाई के साथ 10वें स्थान पर रहीं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment