T20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड लेगा बांग्लादेश की जगह, जानिए किस तारीख को कहां होंगे उसके मैच

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने भारत की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं खेलने का फैसला किया है. अब उनकी जगह स्कॉटलैंड को मिल सकती है.

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने भारत की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं खेलने का फैसला किया है. अब उनकी जगह स्कॉटलैंड को मिल सकती है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Scotland

Scotland Photograph: (ANI)

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गई है. अब उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम ले सकती है. दरअसल, बांग्लादेश सरकार ने आज यानी 22 जनवरी को विश्वकप का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा नहीं लेने वाला है. 

Advertisment

बांग्लादेश हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर

आपको बता दें कि, बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच श्रीलंका में खेलने की मांग कर रहा था. आईसीसी ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया. इसके बाद अब बांग्लादेश सरकार ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने का फैसला किया है. अब टूर्नामेंट बगैर बांग्लादेश के खेला जाएगा. 

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह लेगा स्कॉटलैंड

बांग्लादेश की टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने के बाद अब उनकी जगह स्कॉटलैंड की टीम ले सकती है. आईसीसी के सूत्र पहले ही इस ओर इशारा कर चुके हैं कि बांग्लादेश की टीम अगर टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आती है तो उनकी जगह पर स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जा सकता है.  

इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत श्रीलंका के साथ मिलकर कर रहा है. पाकिस्तान ने भारत आने से मना कर दिया है, ऐसे में उसके मैच श्रीलंका में कराए जा रहे हैं. वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली थी, जिन्हें 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है.

ग्रुप - सी में स्कॉटलैंड को किया जाएगा शामिल

अब बांग्लादेश के बाहर होने के बाद 19 टीमें बची हुई हैं. स्कॉटलैंड की टीम वर्ल्ड कप में अब 20वीं टीम के तौर पर जगह लेगी. स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में बांग्लादेश की जगह पर प्लेस दिया जाएगा. उसके वहीं मैच होंगे जो बांग्लादेश खेलने वाला था

कुछ ऐसा हो सकता है स्कॉटलैंड का शेड्यूल

7 फरवरी 2026: स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज, दोपहर 3 बजे, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
9 फरवरी 2026: स्कॉटलैंड बनाम इटली, सुबह 11 बजे, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
14 फरवरी 2026: स्कॉटलैंड बनाम इंग्लैंड, दोपहर 3 बजे, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
17 फरवरी 2026: स्कॉटलैंड बनाम नेपाल, शाम 7 बजे, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश सरकार ने किया T20 वर्ल्डकप 2026 का बहिष्कार, अब ये टीम लेगी उनकी जगह?

Bangladesh Cricket Team T20 world Cup 2026 Scotland replace Bangladesh
Advertisment