logo-image

सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र, कहा- इस बात पर ध्यान दिया तो सीरीज भी जीत सकते हैं विराट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

Updated on: 22 Dec 2018, 04:43 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने पर्थ में हारने के बाद विराट सेना का हौंसला बढ़ाया है. गांगुली का मानना है कि पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हार के बावजूद भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने का दम रखती है. गांगुली ने यहां एक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उन्होंने कहा, "भारत अभी भी सीरीज जीत सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम कैसे खेलते हैं. सभी 11 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी और हर किसी को अच्छा खेलना होगा."

ये भी पढ़ें- PICS: सात जन्मों के बंधन में बंधा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, गर्लफ्रेंड से रचाई शादी

पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों के बड़े अंतर से बुरी तरह हरा दिया था. जबकि एडिलेड में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने कंगारुओं पर 31 रनों से जीत दर्ज की थी. गांगुली ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को टिक कर खेलकर रन बनाने की सलाह दी. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारत का मध्यक्रम बुरी तरह से फेल हुआ था.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें सीरीज का तीसरा मैच जीतकर बराबरी को बढ़त में तब्दील कर 2-1 से आगे होना चाहती है. जहां पर्थ टेस्ट जीतने के बाद मेजबान टीम के हौंसले सातवें आसमान पर है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. ऐसे में भारत को कम आंकना मेजबानों के लिए महंगा साबित हो सकता है.