logo-image

ओलंपिक (निशानेबाजी) : सौरव ने किया निराश, फाइनल में सातवें स्थान पर रहे (लीड-1)

ओलंपिक (निशानेबाजी) : सौरव ने किया निराश, फाइनल में सातवें स्थान पर रहे (लीड-1)

Updated on: 24 Jul 2021, 01:25 PM

टोक्यो:

भारत को सौरव चौधरी ने क्वालीफाईंग में अव्वल रहते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वहां वह निराशाजनक तौर पर सातवें स्थान पर रहे।

सौरव ने क्वालीफिकेशन में 586 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया था। सबसे अधिक 28 बार उन्होंने बुल्स आई को हिट किया लेकिन फाइनल में वह अपने इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके।

इस स्पर्धा का स्वर्ण जावेद फौरोघी ने जीता जबगिक रजत सर्बिया के दामिर मिकेच ने जीता। चीन के वेई पेंग ने कांस्य जीता।

इससे पहले, 36 खिलाड़ियों के क्वालीफिकेशन राउंड से 8 निशानेबाज फाइनल में पहुंचे थे। इनमें भारत के अभिषेक वर्मा का 17वां स्थान रहा। वह फाइनल में नहीं पहुंच सके।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.