logo-image

ओलंपिक (टेटे) : भारत के साथियान दूसरे दौर में हारे

ओलंपिक (टेटे) : भारत के साथियान दूसरे दौर में हारे

Updated on: 25 Jul 2021, 02:05 PM

टोक्यो:

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान गनाशेखरन टोक्यो ओलंपिक में पुरुष एकल स्पर्धा से बाहर हो गए हैं। साथियान को दूसरे दौर के मैच में हांगकांग के लाम सिउ हैंग से 3-4 से हार गए।

दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी साथियान ने पहले चार सेटों में से तीन पर कब्जा किया लेकिन अगले तीन में हार गए। साथियान यह मुकाबला 7-11, 11-7, 11-4, 11-5, 9-11, 10-12 और 6-11 से हारे।

पहले दौर में बाई पाने वाले साथियान ने इससे पहले दो बार हैंग को हराया था लेकिन इस बार वह हैंग के आगे नहीं टिक सके।

अब तीसरे दौर में हैंग का सामना जापान के दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी तोमोकाजू हरिमोटो से होगा।

टेटे में महिला वर्ग में भारत की मनिका बत्रा दूसरे दौर में पहुंच गई हैें। मिश्रत युगल में हालांकि मनिका और अचंता कमल की जोड़ी पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.