भारत के साथ मैच हो और वह भी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में. इस महामुकाबले (India Pakistan) के रोमांच और तनाव के बीच अगर आपको जम्हाई (Yawn) आ जाए, तो इससे बड़ा 'गुनाह' और क्या हो सकता है? फिर अगर यह गुनाह पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने किया हो, तो सजा तो 'बरोबर' ही मिलेगी. रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड (Old Trafford) मैदान पर बारिश के बाद दोबारा शुरू हुए खेल के दौरान कैमरे ने सरफराज को जम्हाई (Sarfaraz yawn) लेते हुए पकड़ लिया. फिर क्या था पाकिस्तान के हारते ही सरफराज की जम्हाई लेती फोटो के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे.
दीपक शर्मा ने लिखा कि सरफराज तुमने मैदान में इतना आलस फैलाया कि विराट कोहली ऑउट नहीं होते हुए भी मैदान छोड़ कर चले गए.
Sarfaraz was like those uncle who goes to park for morning Yoga and end up doing this #PakVsIndia pic.twitter.com/dYheLsJfSS
— sumit (@Silence_killler) June 17, 2019
आर्यन त्यागी इंग्लैंड के मौसम से इसे जोड़ते हुए ट्वीट किया. इंग्लैंड के सुहाने मौसम में जब आपकी इच्छा चाय और पकोड़े की हो, लेकिन पारी खत्म नहीं हुई है...तब ऐसा ही होता है.
Sarfaraz was like those uncle who goes to park for morning Yoga and end up doing this #PakVsIndia pic.twitter.com/dYheLsJfSS
— sumit (@Silence_killler) June 17, 2019
अमित जरसनिया नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं. लगता है... सीधे नींद से उठ कर, मुंह धोए बिना बिना आ गया..अच्छा हुआ बारिश आ गई, वर्ना नहाने से भी मना कर देता.
#IndiaVsPakistan
— Amit Jarsaniya 🇮🇳 (Full-time Freelancer) (@AmitJarsaniya07) June 16, 2019
Lagta he...Sidha nind se uth kar, muh dhoye bina aa Gaya..
Accha hua baaris ayi, varna Nahaane se bi mana Kar deta #bakchod#INDvPAK #SarfarazAhmed pic.twitter.com/TpOAfxep3w
अंकित सुराना लिखते हैं. इस मैच में पाक कप्तान सरफराज भी बोरियत महसूस कर रहे हैं. विकेटकीपर बतौर करने के लिए कुछ खास है ही नहीं. बल्लेबाज किसी गेंद को छोड़ ही नहीं रहे थे. कोई कैच नहीं, कोई स्टंप नहीं, रन ऑउट के कोई चांस ही नहीं. ऐसे में बेहतर है कि जम्हाई ही ले ली जाए.
Even Pak cap Sarfaraz is feeling bored of this match. Nothing for him to much as a wicket keeper. Batsman are not leaving ball, No catch yet, no stumps, no run out chances. So Better yawn and do nothing. 🤣🤣😂😂😂#IndiaVsPakistan
— Ankit Surana CA (@Ankitsurana103) June 16, 2019
सुमित ने लिखा सऱफराज को जम्हाई लेते देख मुझे ऑफिस के दिन याद आ गए. मुझे याद आ गया कि लंच टाइम में मैं कैसे जम्हाई लिया करता था.
Sarfaraz was like those uncle who goes to park for morning Yoga and end up doing this #PakVsIndia pic.twitter.com/dYheLsJfSS
— sumit (@Silence_killler) June 17, 2019
व्यंग्य करते हुए मंगलम मालू लिखते हैं सरफराज की जम्हाई ही दोनों टीमों की गुणवत्ता में विद्यमान भारी अंतर को बताती है.
That yawn by Sarfaraz is the gap between the quality of both teams today. #INDvsPAK #CWC19 #KingKohli@SarfarazA_54 @imVkohli pic.twitter.com/593dDJYyFJ
— Mangalam Maloo (@blitzkreigm) June 16, 2019