Sarfaraz Khan: इंग्लैंड सीरीज से किए गए बाहर, अब सरफराज खान ने शतक ठोक BCCI को दिया करारा जवाब

Sarfaraz Khan: सरफराज खान एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में टीम इंडिया के इस होनहार बल्लेबाज ने शतक ठोका. उन्होंने बोर्ड और चयनकर्ताओं को इसके जरिए करारा संदेश दिया.

Sarfaraz Khan: सरफराज खान एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में टीम इंडिया के इस होनहार बल्लेबाज ने शतक ठोका. उन्होंने बोर्ड और चयनकर्ताओं को इसके जरिए करारा संदेश दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sarfaraz Khan gave a befitting reply to BCCI by scoring a century for india a against team india

Sarfaraz Khan: इंग्लैंड सीरीज से किए गए बाहर, अब सरफराज खान ने शतक ठोक BCCI को दिया करारा जवाब Photograph: (X)

Sarfaraz Khan: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है. इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 20 जून को होगी. हालांकि उससे पहले इंडिया ए की टीम ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो और टीम इंडिया के खिलाफ एक अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला.

Advertisment

इस दौरान भारतीय टीम से बाहर किए जाने वाले धुरंधर बल्लेबाज सरफराज खान के बल्ले से शानदार शतक निकला. वह इस पारी के दौरान नाबाद लौटे.

सरफराज खान ने ठोका शतक

सरफराज खान के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है. वह आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे. यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ. हालांकि वह पिछली टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे थे. ऐसे में युवा खिलाड़ी के ऊपर सेलेक्टर्स की गाज गिरी. उन्हें अहम श्रृंखला से पहले टीम से निकाल दिया गया. इससे सरफराज के हौसले पस्त नहीं हुए.

भले ही इंडियन टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. मगर वह इंडिया ए का हिस्सा थे. मुंबई के बैटर ने टीम इंडिया के खिलाफ इंट्रा स्क्वॉड मैच में शतकीय पारी खेली. सरफराज खान 101 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने महज 76 गेंदों में ये धुआंधार पारी खेली. जिसमें 15 चौके व दो छक्के शामिल रहे. दाएं हाथ के बैटर ने ये पारी भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण के सामने खेली.

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद जीता आईसीसी का खिताब, तो खुशी से उछल पड़े खेल मंत्री, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेलेंगे

इंग्लैंड सीरीज में भारतीय टीम में सरफराज खान खेलते हुए नहीं दिखेंगे. चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैं सीरीज में उनके औसत प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर निकाल दिया. जहां तीन मैचों की 6 पारियों में इस खिलाड़ी ने 171 रन ठोके. जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 150 रहा.

उनका औसत 28.50 का रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सरफराज टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था. 

अब तक ऐसा है उनका रिकॉर्ड

सरफराज खान ने भारत के लिए अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 11 पारियों में उन्होंने 37.10 के औसत से 371 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक व तीन अर्धशतक शामिल है. 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'आई लव हिम', वामिका ने फादर्स डे पर विराट कोहली को किया विश, अपने पिता के लिए लिखा एक प्यारा सा लेटर

Team India Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan records Sarfaraz Khan News india england series Sarfaraz Khan Batting
      
Advertisment