New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/20/1-26.jpg)
sara tendulkar stuck in kashmir traffic jam video goes viral on social( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
sara tendulkar stuck in kashmir traffic jam video goes viral on social( Photo Credit : Social Media)
Sara Tendulkar : मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की फैन फॉलोइंग भी काफी अधिक है. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट के आते ही खलबली मच जाती है. वहीं, अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कश्मीर घूमने निकलीं सारा की गाड़ी बर्फ में ट्रैफिक जाम में फंस जाती है. तभी एक फैन उन्हें देख लेता है और लगातार बात करने की कोशिश करता है. सारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है...
सारा तेंदुलकर का वीडियो आया सामने
सचिन तेंदुलकर हाल ही में अपनी पत्नी अंजली और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ कश्मीर घूमने पहुंचे थे. यहां मास्टर-ब्लास्टर ने सबके साथ जमीन पर कारपेट पर बैठकर चाय का लुत्फ उठाया था. साथ ही उन्होंने उन्होंने कश्मीर में बल्ला बनाने वाली फैक्ट्री का भी भ्रमण किया था. वहां से उन्होंने फोटोज भी शेयर की थीं. अब इसी ट्रिप से सारा और अंजली का एक वीडियो सामने आया है. असल में, जब बर्फबारी के चलते सड़क पर जाम लग जाता है, तो तेंदुलकर फैमिली की कार भी इसी में फंस जाती है. तभी एक फैन उन्हें पहचान लेता है और सारा से पूछता है कि, सारा से सवाल किया कि आपको यहां आकर कैसा लग रहा है. सारा जी आपको कश्मीर कैसा लगा. आपको यहां आकर कैसा लग रहा है. मुझे जानना है. सारा जी प्लीज…
सारा तेंदुलकर कश्मीर की सड़कों पर जाम में फंसी #SaraTendulkar pic.twitter.com/lb5aw1736e
— viplove kumar (@viploveku) February 20, 2024
हालांकि, फैन के इस सवाल पर सारा ने कोई जवाब नहीं दिया वो बस मुस्कुराती नजर आई. पास बैठी उनकी मां अंजली ने कार की अगली सीट का शीशा ड्राइवर ऊपर करने को कहा. शीशा चढ़ने के बाद सारा कार के अंदर से मुस्कुराते हुए सवाल टालती नजर आई. बताते चलें, 46 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें अंजली और सारा मोमज का लुत्फ उठाती दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 Date: इस तारीख से होगा आईपीएल 2024 का आगाज, IPL चैयरमैन ने दिया बड़ा अपडेट
Source : Sports Desk