Advertisment

तेंदुलकर ने बदल दी थी इस पाकिस्तानी गेंदबाज की जिंदगी, घटिया भाषा पर सचिन ने कही थी ये बात

मुश्ताक ने कहा कि मैंने पहली बार उन पर फब्ती कसी. यह 1997 की बात है. सचिन चुपचाप मेरे पास आये और कहा, ‘मैंने कभी आपके साथ दुर्व्यवहार नहीं किया, फिर आप क्यों मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रहे हो.’

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर( Photo Credit : Sachin Tendulkar/ Twitter)

Advertisment

सचिन तेंदुलकर और सकलैन मुश्ताक के बीच नब्बे के दशक में कुछ रोमांचक मुकाबले हुए हैं लेकिन इसी तरह के एक मैच के दौरान पाकिस्तानी आफ स्पिनर शर्मसार हो गया जिसके बाद उन्होंने भारतीय स्टार पर कभी छींटाकशी नहीं करने की कसम खायी थी. यह कनाडा में सहारा कप के मैच की घटना है. सकलैन ने सोचा कि तेंदुलकर पर फब्ती कसना सही होगा जिससे उनका ध्यान भंग हो जाए. पूर्व योजना के अनुसार सकलैन ने ऐसा किया लेकिन उसके बाद उन्हें ऐसा सबक मिला कि फिर उन्होंने कभी तत्कालीन भारतीय कप्तान पर छींटाकशी नहीं की.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से इंग्लैंड में कोहराम, जुलाई तक क्रिकेट पर लगाई गई रोक

सकलैन ने तेंदुलकर के 47वें जन्मदिन पर फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं तब टीम में नया था जब मैंने पहली बार उन पर फब्ती कसी. यह 1997 की बात है. सचिन चुपचाप मेरे पास आये और कहा, ‘मैंने कभी आपके साथ दुर्व्यवहार नहीं किया, फिर आप क्यों मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रहे हो.’ मैं इतना शर्मसार हो गया कि समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं.’’ इस पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा, ‘‘सचिन ने कहा कि मैं आपको एक इंसान और खिलाड़ी के रूप में बहुत सम्मान देता हूं. मैं इतना शर्मिंदा हुआ कि इसके बाद मैंने कभी उनके खिलाफ छींटाकशी नहीं की. मैं आपको नहीं बता सकता कि मैंने उनसे क्या कहा लेकिन मैंने मैच के बाद उनसे माफी मांगी थी.’’

ये भी पढ़ें- Birthday Special: विश्व कप जीतने के बाद वानखेड़े के चक्कर लगाना तेंदुलकर के जीवन का सबसे अद्भुत लम्हा

सकलैन ने तेंदुलकर को बेहद भद्र इंसान करार देते हुए कहा, ‘‘इसके बाद जब वह मेरी गेंदों पर मैदान के चारों तरफ शॉट लगा रहा होता था तब भी मैं उस पर छींटाकशी करने के बारे में नहीं सोचता था. ’’ सहारा कप (1996 से 1998) के बाद इन दोनों के बीच 1999 में चेन्नई टेस्ट मैच में यादगार मुकाबला देखने को मिला जब तेंदुलकर की 136 रन की शानदार पारी के बावजूद पाकिस्तान 12 रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा था. सकलैन ने मैच की दोनों पारियों में तेंदुलकर को आउट किया. उन्होंने कुल दस विकेट लिये जिससे अंतर पैदा हुआ.

ये भी पढ़ें- टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रोमानिया के खिलाड़ियों का होगा कोरोना वायरस टेस्ट

उन्होंने कहा, ‘‘1999 में खेले गये उस टेस्ट मैच में हम दोनों में से किसी ने किसी को कुछ नहीं कहा. हम दोनों अपने देश को जीत दिलाने के लिये प्रतिबद्ध थे. हमने अपनी जीजान लगा दी थी.’’ सकलैन ने कहा, ‘‘मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि उस मैच में सचिन के साथ मेरा नाम जुड़ा है. उस दिन यही अंतर था कि खुदा मेरे साथ था. नहीं तो वह जिस तरह से खेल रहा था वह अविश्वसनीय था. गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी लेकिन वह वसीम अकरम को पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल रहा था.’’

Source : Bhasha

India vs Pakistan Cricket News Sachin tendulkar Saqlain mushtaq sachin tendulkar birthday IND vs PAK
Advertisment
Advertisment
Advertisment