logo-image

साओ पाओलो ने हेरनान क्रेस्पो से राहें अलग की

साओ पाओलो ने हेरनान क्रेस्पो से राहें अलग की

Updated on: 14 Oct 2021, 05:25 PM

रियो डी जेनेरो:

ब्राजील के सेरी ए क्लब साओ पाओलो ने कोच हेरनान क्रेस्पो से महज आठ महीने बाद ही अपनी राहें जुदा कर ली है।

यह फैसला छह बार की लीग चैंपियन के क्युआबा के साथ गोल रहित ड्रॉ खेलने के बाद लिया गया जिसके बाद टीम सेरी ए में 13वें स्थान पर आ गई है।

साओ पाओलो ने बयान जारी कर कहा, साओ पाउलो फुटबॉल क्लब ने बताया कि क्रेस्पो इस बुधवार को टीम की तकनीकी कमान छोड़ रहे हैं। कोच और बोर्ड के बीच बातचीत के बाद आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में बताया गया है कि क्लब नए मैनेजर की तलाश तुरंत करेगा, हालांकि, इसमें किसी का नाम नहीं बताया गया।

क्रेस्पो फरवरी में दो साल के करार के साथ क्लब से जुड़े थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.