logo-image

सैंटियागो नीवा ने भारतीय मुक्केबाजी टीम के निदेशक के पद से दिया इस्तीफा

सैंटियागो नीवा ने भारतीय मुक्केबाजी टीम के निदेशक के पद से दिया इस्तीफा

Updated on: 07 May 2022, 08:25 PM

नई दिल्ली:

सैंटियागो नीवा ने भारतीय मुक्केबाजी टीम के हाई प्रदर्शन निदेशक के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है।

नीवा ने 2017 में राष्ट्रीय टीम की कमान संभाली थी।

बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, सैंटियागो की उपस्थिति से भारतीय मुक्केबाजी को बहुत लाभ हुआ है। उन्होंने पिछले पांच वर्षों में भारतीय मुक्केबाजी के विकास को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हम सभी प्रयासों और कड़ी मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं। भारतीय महासंघ की ओर से, मैं व्यक्तिगत रूप से भविष्य के सभी प्रयासों के लिए कामना करता हूं।

वह अब ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच होंगे।

उन्होंने कहा, अलविदा कहना हमेशा मुश्किल होता है लेकिन जीवन ऐसे ही आगे बढ़ता चला जाता है। मुझे भारतीय मुक्केबाजी महासंघ और देश के प्रतिभाशाली मुक्केबाजों के साथ काम करते हुए पांच साल शानदार रहे हैं। मैं भारतीय टीम के साथ मेरे समय के दौरान उनके सभी समर्थन के लिए बीएफआई को धन्यवाद देता हूं। मेरा मानना है कि भारतीय मुक्केबाजी में काफी संभावनाएं हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.