Day-Night Test खेलने से भारत को नहीं होना चाहिए परहेज: पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने कहा कि खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के बजाए टी20 लीग में खेलना इसलिए पंसद कर रहे हैं क्योंकि छोटे प्रारूप में काफी धन राशि होती है।

संजय मांजरेकर ने कहा कि खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के बजाए टी20 लीग में खेलना इसलिए पंसद कर रहे हैं क्योंकि छोटे प्रारूप में काफी धन राशि होती है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Cricket World Cup 2019 : संजय मांजरेकर के बदले सुर, रविंद्र जडेजा की जमकर की तारीफ

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि डे-नाइट टेस्ट मैचों से दर्शकों की संख्या में इजाफा होगा और उन्होंने हैरानी जताई कि न जाने भारत इसे अपनाने के खिलाफ क्यों है? सोमवार को दिए अपने व्याख्यान में संजय मांजरेकर ने कहा, 'ज्यादा से ज्यादा लोगों को टेस्ट क्रिकेट के प्रति रुझाने, दर्शकों की संख्या बढ़ाने, लोकप्रियता बढ़ाने का एकमात्र तरीका दिन-रात्रि टेस्ट मैच हैं।' 

Advertisment

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के बजाए टी20 लीग में खेलना इसलिए पंसद कर रहे हैं क्योंकि छोटे प्रारूप में काफी धन राशि होती है।

इस पूर्व खिलाड़ी ने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में 9वें दिलीप सरदेसाई स्मारक व्याख्यान में भाषण देते हुए हैरानी व्यक्त की, 'हम ज्यादा दिन-रात्रि टेस्ट मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं? जबकि पता है कि इससे दर्शकों की संख्या में और इजाफा ही होगा।'

उन्होंने कहा, 'भारत ने हाल में एक पेशकश को ठुकरा दिया- क्योंकि खिलाड़ी इसमें खेलने से भयभीत हैं। गुलाबी गेंद और ओस में नहीं खेलना चाहते।'

और पढ़ें: CIC ने BCCI को दिया कड़ा निर्देश, कहा- RTI के दायरे में आना ही होगा 

भारत के लिए 74 वनडे खेल चुके 53 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मेरा हमेशा ही मानना रहा है कि परिस्थितियां तब तक अनुचित नहीं होती, जब तक ये दोनों टीमों के लिए एक सी हैं।'

मांजरेकर ने कहा, 'आज टेस्ट क्रिकेट खाली स्टैंड के सामने खेला जाता है और आईपीएल 50,000 से ज्यादा जुनूनी लोगों के सामने जिसे लाखों लोग टीवी पर देखते हैं।'

उन्होंने कहा, 'हर हालत में खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं, जिसके बाद और इसके दौरान खिलाड़ियों को कितनी ही चोटें लगती हैं। आईपीएल से आपको शोहरत और धन मिलता है, कौन इसे न कहेगा?'

और पढ़ें: IND vs BAN: 3 ऐसे मौके जब आखिरी गेंद पर भारत ने बांग्लादेश के मुंह से छीनी जीत 

मांजरेकर ने कहा, 'साथ ही टेस्ट क्रिकेट इतना मुश्किल है, इसलिए हैरानी की बात नहीं है कि कई क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट के बजाए टी20 लीग को चुन रहे हैं।'

Source : News Nation Bureau

Sanjay Manjrekar indian premier league test cricket India national cricket team Dilip Sardesai
Advertisment