/newsnation/media/media_files/2025/06/21/sam-konstas-2025-06-21-16-25-58.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने क्यों बनवाया 468 नंबर का टैटू? इसके पीछे छुपा है गहरा राज Photograph: (X)
19 साल के सैम कॉन्सटस ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान काफी चर्चाएं बटोरी थीं. चौथे टेस्ट के दौरान उनकी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से भिड़ंत हो गई थी. इसके अलावा दाएं हाथ के बैटर ने 60 रनों की पारी खेलकर सबको काफी प्रभावित किया था.
एक बार फिर सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर ट्रेंड कर रहे हैं. वह अपने टैटू की वजह से चर्चाएं बटोर रहे हैं. उन्होंने अपने हाथ पर 468 नंबर का टैटू बनवाया. जिसका हालिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने राज भी खोला.
कॉन्सटस ने बनवाया अनोखा टैटू
ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय क्रिकेटर सैम कॉन्सटस ने अपने दाएं हाथ पर 468 नंबर का टैटू बनवाया है. दरअसल ये उनका टेस्ट नंबर है. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले 468वें नंबर है. 19 साल के क्रिकेटर के लिए ये नंबर काफी खास है.
यही वजह है कि उन्होंने इसे अपने शरीर पर गुदवाने का फैसला कर लिया. सैम कॉन्सटस ने इस नंबर का टैटू बनवाकर एक अनोखी मिसाल कायम की. कॉन्सटस ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार को टैटू बनवाने का निर्णय बताते हुए किसी तरह का नाटक न करने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें: रईसों वाले सारे शौक रखते हैं शुभमन गिल, इन तरीकों से करते हैं मोटी कमाई, नेट वर्थ जानकर होगी हैरानी
युवा खिलाड़ी ने दिया ये बयान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक खास वीडियो जारी किया. जिसमें युवा खिलाड़ी सैम कॉन्सटस का इंटरव्यू है. साक्षात्कार लेने वाले ने कॉन्सटस से उनके 468 नंबर टैटू के बारे में पूछा. जिसके जवाब में उन्होंने लिखा,
"हां, मैंने अपनी बांह पर टैटू बनवाया है. मेरा टेस्ट नंबर 468 है. और हां, मैंने अपने माता-पिता को सीधे बता दिया था कि मैं यह टैटू बनवाने जा रहा हूं. मुझे कोई ड्रामा नहीं चाहिए. मैंने MCG टेस्ट मैच के दो या तीन हफ़्ते बाद टैटू बनवाया. मैंने इसे क्रोनुला इंक से बनवाया. टैटू से खुश हूँ, लेकिन हां, उम्मीद है कि आगे कोई टैटू नहीं बनवाऊंगा".
यहां देख सकते हैं वीडियो
Mum and Dad approved! ✅
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 21, 2025
Sam Konstas shows off his fresh ink 👀#WIvAUSpic.twitter.com/vUL0lqo4Dr
ये भी पढ़ें: टेंट में गुजारी कई रातें, सहनी पड़ी पिटाई, शतकवीर यशस्वी जायसवाल की स्ट्रगल स्टोरी कर देगी आपको इमोशनल