साक्षी ने धोनी को अपने ही अंदाज में विश किया बर्थडे, इंस्टा पर माही की फोटोज के साथ लिखा खूबसूरत मैसेज

साक्षी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में धोनी की कुछ लेटेस्ट फोटोज भी हैं, जिनमें वे अपने कुत्तों के साथ खेल रहे हैं. इसके अलावा इन तस्वीरों में वे अपने माता-पिता के साथ भी दिखाई दे रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
MSD

धोनी और साक्षी( Photo Credit : Sakshi Singh Dhoni)

भारत को 3 आईसीसी टूर्नामेंट जिताने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट के मौजूदा खिलाड़ियों के रोल मॉडल और दिग्गजों के चहेते माही आज यानि 7 जुलाई, 2020 को 39 साल के हो गए हैं. धोनी का जन्म 7 जुलाई, 1981 को झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था. 23 दिसंबर, 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने धमाकेदार बैटिंग के साथ-साथ अपने लंबे बालों की वजह से फैंस के दिलों में जगह बनाई थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- MS Dhoni B'Day Special: माही के 39वें जन्मदिन पर देखें उनके वनडे, टेस्ट, T20 और IPL के सभी आंकड़े

इस खास मौके पर धोनी को देश-विदेश से जमकर शुभकामनाएं मिल रही हैं. माही को बर्थडे विश करने वालों में केवल उनके फैंस नहीं बल्कि देश-विदेश के तमाम खिलाड़ी और दिग्गज भी शामिल हैं. माही के 39वें जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी साक्षी ने भी उन्हें अपने ही अंदाज में बर्थडे विश किया है. साक्षी ने भी अपने हसबैंड की कुछ तस्वीरों के साथ उन्हें बर्थडे विश किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी की कुछ नई और पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

साक्षी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में धोनी की कुछ लेटेस्ट फोटोज भी हैं, जिनमें वे अपने कुत्तों के साथ खेल रहे हैं. इसके अलावा इन तस्वीरों में वे अपने माता-पिता के साथ भी दिखाई दे रहे हैं. बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किए हैं. ऐसे में उनकी पत्नी साक्षी ही उनके हिस्से की भी पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं. साक्षी आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा इस कोरोना काल में साक्षी ने रांची स्थित धोनी के फार्महाउस की भी कई तस्वीरें साझा की हैं.

ये भी पढ़ें- MS Dhoni BirthDay : मुख्‍यमंत्री ने दी धोनी को जन्‍मदिन की बधाई, जानिए हार्दिक पांड्या, वीवीएस लक्ष्मण और श्रीसंत ने क्‍या कहा

महेंद्र सिंह धोनी अपने जन्मदिन से पहले यानि सोमवार से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे थे. जिसके बाद वे मंगलवार को सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्विटर पर धोनी टॉप ट्रेंडिंग पर हैं और उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लाखों ट्वीट्स किए जा चुके हैं. धोनी के बर्थडे पर उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए साक्षी ने एक बेहद ही माही के नाम एक बेहद ही प्यारा-सा मैसेज भी लिखा. साक्षी ने धोनी के लिए लिखा कि माही तुम एक साल और बड़े हो गए हो. तुम्हारे बाल पहले के मुकाबले थोड़े और सफेद हो गए हैं. तुम पहले से थोड़े और समझदार और स्वीट भी हो गए हो. तुम वो इन्सान नहीं हो जो प्यारे मैसेज और गिफ्ट्स से मान जाओ. तो चलो तुम्हारी जिंदगी के एक और साल को केक काटकर और मोमबत्तियां बुझाकर सेलिब्रेट करें. हैपी बर्थडे हज्बंड.

महेंद्र सिंह धोनी ने 4 जुलाई, 2010 को लंबे रिलेशनशिप के बाद साक्षी सिंह से शादी कर ली थी. अभी हाल ही धोनी और साक्षी ने बीती 4 जुलाई को अपनी शादी की 10वीं एनिवर्सरी भी सेलीब्रेट किया था. शादी के करीब 5 साल बाद साक्षी ने धोनी की बेटी जीवा को जन्म दिया था. जीवा का जन्म 6 फरवरी, 2015 को हुआ था. धोनी को अपनी बेटी से काफी लगाव है और वे अपने सभी क्रिकेट टूर पर जीवा को साथ लेकर जाते हैं. कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेटी जीवा को कई बार बाइक पर राइड कराते हुए दिख चुके हैं. इसके अलावा जीवा पापा धोनी के साथ उनके कई कामों में भी हाथ बंटाते हुए देखी जा चुकी हैं.

Source : News Nation Bureau

MS Dhoni 39th Birthday MS Dhoni Sakshi Singh Dhoni Sakshi Singh MS Dhoni birthday
      
Advertisment