इस साउथ एक्टर की जबरा फैन हैं साक्षी धोनी, बताया- कैसे बचपन में यू-ट्यूब पर देखती थीं उनकी फिल्में

Sakshi Dhoni Favorite Actor : जिसके पति की दीवानी पूरी दुनिया है, वो साक्षी धोनी किस एक्टर की दीवानी हैं? खुद बताया है नाम...

Sakshi Dhoni Favorite Actor : जिसके पति की दीवानी पूरी दुनिया है, वो साक्षी धोनी किस एक्टर की दीवानी हैं? खुद बताया है नाम...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sakshi Dhoni Favorite Actor Allu Arjun

Sakshi Dhoni Favorite Actor Allu Arjun( Photo Credit : Social Media)

Sakshi Dhoni Favorite Actor : पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पत्नी साक्षी धोनी ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा है. उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है, जिसकी पहली फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' 4 अगस्त को रिलीज होगी. हाल ही में इस फिल्म के एक इवेंट के दौरान साक्षी ने अपने फेवरेट एक्टर का नाम बताया है और ये भी बताया है कि उन्होंने एक्टर की सारी हिंदी डब फिल्में देख रखी हैं. अब आप भी सोच रहे होंगे जिसके पति MSD की पूरी दुनिया दीवानी है, वो साक्षी किस एक्टर की दीवानी हैं...

Advertisment

अल्लू अर्जुन की फैन हैं साक्षी

एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी फिल्मों की काफी शौकीन हैं. अब उन्होंने अपने शौक को ही बिजनेसबना लिया है और पति धोनी के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. उनके प्रोडक्शन में बन रही पहली फिल्म का नाम लेट्स गेट मैरिड है, जिसकी रिलीज डेट 4 अगस्त है. इस फिल्म में दर्शकों को रोमांटिक ड्रामा देखने को मिलेगा.

इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान हैदराबाद के एक इवेंट में जब साक्षी से उनके फेवरेट एक्टर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वो अल्लु अर्जुन को काफी पसंद करती हैं और उनकी एक्टिंग की दीवानी हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने अल्लू अर्जुन की सभी फिल्में देखी हैं... आज तो नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार है, लेकिन जब ये सब नहीं था, तो सब कुछ गोल्डमाइन प्रोडक्शन्स के यू ट्यूब पर था...वो सभी तेलुगू फिल्में हिंदी में डालते थे...तब मैं अल्लू अर्जुन की फिल्में देख-देखकर ही बड़ी हुई हूं, मैंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं और मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं.'

ये भी पढ़ें : MS Dhoni कितने रुपये लीटर वाला पानी पीते हैं? कीमत कर देगी हैरान

बताते चलें, पुष्पा फिल्म को फैंस ने काफी प्यार दिया था और अब पार्ट-2 का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. हाल ही में साउथ की मोस्ट अवेटेड मूवी की लिस्ट में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 को नंबर-1 पर रखा था. हालांकि, फिल्म का दूसरा पार्ट 2024 में रिलीज होना है.

Source : Sports Desk

MS Dhoni Allu Arjun Pushpa 2 sakshi dhoni Sakshi Dhoni lgm Sakshi Dhoni allu arjun Sakshi Dhoni favorite hero sakshi dhoni video pushpa 2 release date
      
Advertisment