New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/04/86-sainanehwal.jpg)
साइना नेहवाल (फाइल फोटो)
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल एक बार फिर अपने पूर्व कोच गोपीचंद के साथ वापस आ गई हैं। बता दें कि पिछले तीन साल से इन दोनों की बीच बातचीत बंद थी।
Advertisment
साइना ने सोमवार को खुद ट्वीट कर जानकारी दी। 2014 में साइना ने गोपीचंद की एकेडमी को छोड़ कर कोच विमल कुमार के साथ ट्रेनिंग शुरू की थी।
For a while I've been thinking about moving my training base back to the Gopichand academy and I had a discussion about this with Gopi sir
— Saina Nehwal (@NSaina) September 4, 2017
सूत्रों की मानें तो सायना को गोपीचंद का पूरा समय नहीं मिल रहा था। गोपीचंद पीवी सिंधु, श्रीकांत, प्रणॉय बाकी खिलाड़ियों के बीच साइना को उतना समय नहीं दे पा रहे थे जितना कि वह चाहती थीं।
उसी कारण वह बैंगलोर में विमल कुमार के साथ प्रशिक्षण करनी चली गई। तीन साल बाद वह फिर से हैदराबाद लौटी हैं।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us