/newsnation/media/media_files/2025/06/16/thCUtdsYelcaLB5gTJcG.jpg)
sagrika gahtke reveal baby face first time Photograph: (Social media)
Zaheer Khan and Sagarika Ghatges Face Reveal: पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान 16 अप्रैल को पिता बने थे, जब उनकी पत्नी सागरिका घाटके ने बेटे को जन्म दिया. अब इस जोड़े ने अपने बेबी का फेस रिवील कर दिया है. जी हां, सागरिका ने 15 जून को फादर्स डे के खास मौके पर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पहली बार बेबी का फोटो शेयर किया, जिसपर फैंस ने खूब प्यार लुटाया.
सागरिका घाटके ने शेयर किया इंस्टाग्राम पोस्ट
15 जून को जब सब फादर्स डे मना रहे थे, तभी सागरिका घाटके ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए बेबी का फेस रिवील किया. बेबी का जन्म 16 अप्रैल 2025 को हुआ था और लगभग 2 महीने बाद उन्होंने चेहरा दिखाया है. कपल ने अपने बेटे का नाम उन्होंने इस बच्चे का नाम फतेसिंह खान रखा.
इस पोस्ट में उन्होंने बच्चे की फोटो शेयर की और साथ ही एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा. सागरिका ने कैप्शन में लिखा- मैं ज्यादातर कैप्शन लिखने वाली व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन आज मैं लिख रही हूं, क्योंकि किसी दिन हमारा बेटा इसे पढ़ेगा और उसे यह जानने की जरूरत है. वह आपके लिए बहुत लकी है. आप सभी के लिए जो प्यार रखते हैं, जिस तरह से आप हमेशा दूसरों का ख्याल रखते हैं, पेशेंस, फ्लैक्सिबल, स्ट्रेंथ, अगर वह बड़ा होकर थोड़ा भी आपके जैसा बनता है, तो वह वाकई खास होगा. जिस तरह से आप अपने रास्ते में आने वाले हर व्यक्ति की देखभाल करते हैं, जिस तरह से आप मुश्किल समय में हमेशा शांत रहते हैं, और चुप रहने और फिर भी हजारों शब्द कहने की आपकी ताकत, ये वो चीजें हैं, जो आपको वह बनाती हैं जो आप हैं. हमारे बेटे के सामने सबसे अच्छा उदाहरण है. हैप्पी फादर्स डे.
इस फोटो को देखकर आप खुद ही अंदाजा लगाइए कि बेबी का फेस सागरिका से मिल रहा है या फिर जहीर से...
जहीर और सागरिका की लव स्टोरी
जहीर खान और सागरिका घाटके की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात एक प्रोग्राम में हुई थी और वहीं जहीर सागरिका को पसंद करने लगे थे. वहीं से दोनों की डेटिंग शुरू हुई. सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ये कपल पहली बार लोगों की नजरों में तब आया, जब युवराज सिंह की शादी में इन्हें साथ देखा गया.
आईपीएल के 2017 के दौरान जहीर और सागरिका ने सगाई कर ली और इंस्टाग्राम पर एक मनमोहक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने दुनिया के सामने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया. वैसे तो कपल ने 23 नवंबर को कोर्ट मैरिज की थी और 2025 में इस कपल के घर किलकारी गूंजी. बताते चलें, दोनों के लिए शादी तक का ये सफर तय करना आसान नहीं रहा, क्योंकि जहीर खान मुस्लिम थे और सागरिका हिंदू राजघराने से थीं. ऐसे में दोनों को अपने-अपने परिवारों को मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
सागरिका की फैमिली को तो जहीर पहले ही पसंद आ गए थे, लेकिन जहीर का परिवार एक एक्ट्रेस को बहू बनाने के लिए राजी नहीं हो रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें, तो जहीर ने पहले सागरिका घाटके की फिल्म 'चकदे इंडिया' देखी और फिर ही उन्हें बहू बनाया.
ये भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर की वाइफ हैं बिजनेसवुमन, इस चीज को बेचकर करती हैं मोटी कमाई