क्रिकेट की दुनिया में 'भगवान' माने जाने वाले बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को उनके 46वें जन्मदिन पर बधाई दी है।
सचिन ने कांबली को एक अलग ही अंदाज में विश किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा-तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों हजार. विनोद कांबली आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'
Tum jiyo hazaaron saal aur saal ke din ho hazaar. Wishing you a very happy birthday, @vinodkambli349. pic.twitter.com/wOLRyfpqck
— sachin tendulkar (@sachin_rt) January 18, 2018
सचिन ने शुभकामनाएं देते हुए कांबली के साथ अपनी पुरानी तस्वीर भी ट्वीट की। आपको बता दें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। कांबली और सचिन तेंदुलकर बचपन के दोस्त हैं।
केजरीवाल को चुनाव आयोग से बड़ा झटका, AAP के 20 MLA अयोग्य घोषित
बता दें कि सचिन और कांबली ने हैरिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आजाद मैदान में सेंट जेवियर्स (फोर्ट) के खिलाफ तीसरे विकेट पर 664 रन की अटूट साझेदारी की थी।
इस साझेदारी के कुछ साल बाद दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में भी आ गए. उस मैच में तेंदुलकर ने नाबाद 326 रन बनाए थे, जबकि कांबली ने 349 रन बनाए थे और वह भी आउट नहीं हुए थे।
20 आप विधायकों की सदस्यता रद्द करने संबंधित EC की सिफारिश के खिलाफ HC जाएगी पार्टी
Source : News Nation Bureau