सचिन तेंदुलकर ने राहुल द्रविड़ को ऐसे किया बर्थडे विश, गेंदबाजों के लिए बताया सिरदर्द

तेंदुलकर और द्रविड़ की जोड़ी ने मिलकर 6,920 रन बनाए और 20 शतकीय साझेदारियां की हैं. द्रविड़ को अपने टिकाऊ खेल के लिए आज भी दीवार के नाम से जाना जाता है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
सचिन तेंदुलकर ने राहुल द्रविड़ को ऐसे किया बर्थडे विश, गेंदबाजों के लिए बताया सिरदर्द

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो)( Photo Credit : https://twitter.com/sachin_rt)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को अपने पूर्व कप्तान और मैदान के अंदर तथा मैदा के बाहर अपने लम्बे समय के साथी साथी राहुल द्रविड़ को उनके 47वें जन्मदिन पर बधाई दी है. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "जन्मदिन मुबारक हो जैमी. आपने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन जाता था. यह जन्मदिन अच्छा रहे दोस्त."

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को होगा टीम इंडिया का ऐलान, पांड्या की हो सकती है वापसी

तेंदुलकर और द्रविड़ की जोड़ी ने मिलकर 6,920 रन बनाए और 20 शतकीय साझेदारियां की हैं. द्रविड़ को अपने टिकाऊ खेल के लिए आज भी दीवार के नाम से जाना जाता है. उन्होंने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच, 334 वनडे और एक टी-20 मैच खेला है. उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकार्ड है.

ये भी पढ़ें- IND v SL: श्रीलंका का धुआं उड़ाने के बाद आया धवन का बड़ा बयान, बोले- रेस में वापस आ गया हूं

16 साल के करियर में दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने 31, 258 गेंदें खेली हैं. द्रविड़ ने टेस्ट मैचों मे सचिन की तुलना में 3,000 ज्यादा गेंदें खेली हैं. द्रविड़ ने टेस्ट मैचो मे कुल 13,288 रन बनाए. इसमे 36 शतक शामिल है. 334 वनडे मैचों में द्रविड़ के नाम 10,889 रन हैं. इनके नाम 12 शतक हैं.

Source : IANS

happy birthday Rahul Dravid Cricket News Sachin tendulkar Sports News Rahul Dravid Rahul Dravid Birthday
      
Advertisment