VIDEO: क्या आपने कभी देखी ज़ाकिर हुसैन और सचिन तेंदुलकर की ये जुगलबंदी

सचिन तेंदुलकर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: क्या आपने कभी देखी ज़ाकिर हुसैन और सचिन तेंदुलकर की ये जुगलबंदी

फोटो साभार: फेसबुक

क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से चौके-छक्के जड़ने वाले 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर को क्या कभी आपने गाते-बजाते देखा है? जी हां, सचिन तेंदुलकर ने तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के साथ बेहतरीन जुगलबंदी की।

Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के साथ तबले की थाप पर सुर मिलाने की कोशिश कर रहे हैं। डेढ़ मिनट के इस वीडियो में दोनों की जुगलबंदी देख वहां मौजूद लोग भी खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक सके।

ये भी पढ़ें: सचिन के दिल को छू गई इंडियन आइडल प्रतियोगी की आवाज, ट्वीट कर सराहा

इस वीडियो के कैप्शन में सचिन ने लिखा, 'यह सच है, जब वे कहते हैं कि म्यूज़िक आत्माओं को एकजुट करती है। उस्ताद के साथ मंच साझा किया और उनके साथ कुछ सुर भी बांटे, जिससे एक सुंदर ताल बनी। यह एक ऐसा अनुभव है, जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।'

यहां देखें सचिन तेंदुलकर और ज़ाकिर हुसैन की जुगलबंदी:

ये भी पढ़ें: सहवाग की बैटिंग के 'जबरा फैन' थे सचिन

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Sachin tendulkar zakir hussain
      
Advertisment