'भारतीय बैडमिंटन को दुनिया के मंच पर पहुंचाया', सचिन तेंदुलकर ने साइना नेहवाल के लिए शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Sachin Tendulkar Post For Saina Nehwal: पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने साइना नेहवाल के संन्यास के बाद उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

Sachin Tendulkar Post For Saina Nehwal: पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने साइना नेहवाल के संन्यास के बाद उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sachin tendulkar share post for saina nehwal after her retirement

sachin tendulkar share post for saina nehwal after her retirement

Sachin Tendulkar Post For Saina Nehwal: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने अपने करियर पर विराम लगाते हुए संन्यास ले लिया है. पिछले 2 सालों से चोट के कारण बाहर रहने के बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर चुकी हैं. साइना का भारतीय बैडमिंटन में बड़ा योगदान रहा है और अब उनके रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट सामने आया है. सचिन ने साइना की सराहना की है.

Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया पोस्ट

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साइना नेहवाल के लिए पोस्ट शेयर किया. आज भारतीय बैडमिंटन जिन ऊंचाईयों पर है, कुछ हद तक उसका क्रेडिट साइना नेहवाल को जाता है. ये बात खुद सचिन ने अपने पोस्ट के जरिए कही है.

मास्टर--ब्लास्टन ने पोस्ट में लिखा- प्रिय साइना, आपका करियर इस बात का सबूत है कि महानता एक दिन में नहीं, बल्कि धैर्य, हिम्मत और लगातार कोशिश से बनती है. आपने भारतीय बैडमिंटन को दुनिया के मंच पर पहुंचाया और दिखाया कि जब विश्वास तैयारी के साथ मिलता है, तो वह किसी भी खेल का रुख बदल सकता है. मेडल से भी बड़ी आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि आपने देश भर के युवा एथलीटों को यह विश्वास दिलाया कि ग्लोबल सफलता मुमकिन है.

हर खेल का सफर बदलता है और जब एक दौर खत्म होता है, तो दूसरा शुरू होता है. एक ऐसा दौर जहां आपका अनुभव, नजरिए और खेल के प्रति प्यार कई लोगों को रास्ता दिखाता रहेगा. आपने भारतीय खेल को जो कुछ भी दिया है, उसके लिए धन्यवाद. आपका असर आने वाली पीढ़ियों तक महसूस किया जाएगा.

साइना ने क्यों लिया संन्यास?

पूर्व विश्व नंबर-1 साइना नेहवाल ने खेल से दूरी बनाने के पीछे की वजह के बारे में खुलकर बताया है. साइना ने बताया कि उनके घुटने में बहुत ज्यादा खराबी आ गई है. कार्टिलेज पूरी तरह से खत्म हो चुका है और आर्थराइटिस हो गया है, जिसके चलते लगातार हाई-इंटेंसिटी ट्रेनिंग करना नामुमकिन हो गया.

साइना को लगता है कि संन्यास की कोई बड़ी घोषणा करने की जरूरत नहीं थी. वो कहती हैं, "धीरे-धीरे लोग खुद समझ जाएंगे कि साइना अब खेल नहीं रही."

ये भी पढ़ें: Saina Nehwal Net Worth: कितनी अमीर हैं साइना नेहवाल? जानिए कुल कितनी नेट वर्थ की हैं मालकिन

Sachin tendulkar Saina Nehwal
Advertisment