भारतीय टीम की फील्डिंग देखने में आता है मजा: सचिन तेंदुलकर

सचिन ने कहा कि आज की पीढ़ी वीडियो गेम, कम्प्यूटर और इंटरनेट जैसी कई चीजों से खुद को बिजी रख सकती है, लेकिन लोगों को घर के बाहर भी जाकर खेलना चाहिए।

सचिन ने कहा कि आज की पीढ़ी वीडियो गेम, कम्प्यूटर और इंटरनेट जैसी कई चीजों से खुद को बिजी रख सकती है, लेकिन लोगों को घर के बाहर भी जाकर खेलना चाहिए।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
भारतीय टीम की फील्डिंग देखने में आता है मजा: सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर (फोटो: इंस्टाग्राम)

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को भारतीय टीम की फील्डिंग की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र में दुनिया की श्रेष्ठ टीमों के साथ खड़े हैं। भारतीय टीम जिस तरह से इस समय फील्डिंग कर रही है, उसे देखने में मजा आता है।

Advertisment

कोलकाता मैराथन के कार्यक्रम में आए तेंदुलकर ने कहा, 'हम इस समय फील्डिंग के क्षेत्र में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं। इन सभी खिलाड़ियों को फील्डिंग करते हुए देखने में मजा आता है। फील्डिंग के दौरान वो काफी आक्रामक होते हैं।'

सचिन ने कहा, 'हमारे समय में फिटनेस कार्यक्रम थोड़ा-सा अलग था। उस समय इतनी जानकारी नहीं थी। समय के साथ नई चीजों के बारे में पता चला और धीरे-धीरे यह फिटनेस कार्यक्रम का हिस्सा बनती चली गईं।'

ये भी पढ़ें: सचिन और धोनी के बाद अब मिलिए विराट कोहली के क्रेजी फैन निकाष से, पेशे से हैं बस कंडक्टर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने कहा कि अच्छी फील्डिंग करने के लिए दिमाग और शरीर का एक साथ काम करना जरूरी है। उन्होंने कहा, 'मानसिक तौर पर आक्रामक होना एक चीज है, लेकिन हकीकत यह है कि आपका शरीर भी दिमाग के साथ काम करना चाहिए। यह तभी मुमकिन हो सकता है, जब आप फिट हों और लगातार अभ्यास करें।'

कोलकाता मैराथन से जुड़े तेंदुलकर ने कहा कि वह आयोजकों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को ठुकरा नहीं पाए क्योंकि वह हमेशा से ही फिटनेस गतिविधियों से जुड़े रहते हैं। उन्होंने कहा, 'जहां तक मैदान पर की जाने वाली गतिविधियों का सवाल है, मैं हमेशा से ही इनके समर्थन में रहता हूं।'

ये भी पढ़ें: क्या आपने कभी देखी ज़ाकिर हुसैन और सचिन तेंदुलकर की ये जुगलबंदी (Video)

सचिन ने कहा, 'आज की पीढ़ी एक जगह पर बैठकर सब कुछ हासिल कर सकती है। वीडियो गेम, कम्प्यूटर और इंटरनेट जैसी कई चीजों से वह अपने आप को व्यस्त रख सकते हैं, लेकिन लोगों को घर के बाहर जा कर भी खेलना चाहिए।'

Source : IANS

Team India News in Hindi Sachin tendulkar
Advertisment