/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/26/47-Bordergavaskarseries.jpg)
File photo- Getty Image
महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम जबरदस्त वापसी करेगी। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम' पर सचिन के हवाले से कहा गया है कि खेल में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन इसमें खुद को संभाले रखना मायने रखता है।
शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में 333 रनों से बुरी हार का सामना करना पड़ा।
इस बारे में सचिन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत है। उसके खिलाफ जीतना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। हार का मतलब यह नहीं कि श्रृंखला समाप्त हो गई है। खेल अब भी बाकी है।'
सचिन ने कहा, 'जहां तक मुझे भारतीय टीम के जज्बे की जानकारी है। टीम वापसी कर अच्छी प्रतिस्पर्धा करेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बात को जानती है। क्योंकि जब हम उनकी सरजमीं पर खेलते हैं और उन्हें हराते हैं, तो हमारे दिमाग में भी यही बात होती थी कि वो वापसी कर अच्छा मुकाबला देंगे।'
भारतरत्न सचिन ने कहा, 'हार से वापसी कर अच्छा प्रदर्शन करना ही खेल है। इसमें उतार-चढ़ाव होते हैं। लेकिन उसमें हम किस तरह खुद को संभालकर मैदान में वापसी करते हैं, यह जरूरी है। इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम वापसी कर ऑस्ट्रेलिया को कड़ा मुकाबला देगी।'
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पुणे टेस्ट में भारत के ये प्लेयर बने टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े 'विलेन'
Source : IANS