logo-image

सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन है बेहद खास, पूरे देश की आंखों में ला दिए थे आंसू, जानें क्या हैं वो 2 कारण

16 नवंबर 2013 का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से दर्ज है. दरअसल, आज ही के दिन भारत में क्रिकेट के भगवान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.

Updated on: 16 Nov 2019, 01:24 PM

नई दिल्ली:

Sachin Tendulkar Retirement: 16 नवंबर 2013 का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से दर्ज है. दरअसल, आज ही के दिन भारत में क्रिकेट के भगवान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. जिस दिन सचिन ने रिटायरमेंट की घोषणा की उनके चाहने वालों के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों की आंखें भी नम हो गई थी. आज के दिन ही उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा भारत रत्न देने की भी घोषणा हुई थी. सचिन के रिटायरमेंट के दिन को खास बनाने के लिए आज हम उनकी कुछ अविस्मरणीय पारी और उनके जीवन से जुड़े अनछुए पहलुओं की चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें: खुद 'अर्जुन' नहीं बन पाए पुलेला गोपीचंद पर इन खिलाड़ियों के 'द्रोणाचार्य' जरूर बन गए

दिसंबर 2012 में वनडे को कह दिया था अलविदा
सचिन ने अपना आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर 16 नबंवर 2013 को खेला था. उस मैच में सचिन ने 74 रन की पारी खेली थी और उनका विकेट कैरेबियाई स्पिनर नरसिंह देवनारायण ने हासिल किया था. बता दें कि सचिन ने दिसंबर 2012 में वनडे को अलविदा कह दिया था. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले सचिन एकलौते खिलाड़ी रहे हैं. सचिन के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे में रन बनाने का भी रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें: Stock Market Weekly Analysis: हस हफ्ते कैसी रही शेयर बाजार की चाल, पढ़ें पूरा विश्लेषण

29 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में किया था पदार्पण
बता दें कि आज से 29 साल पहले 15 नवंबर को 16 साल के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टेस्ट क्रिकेट के साथ अंतर्रराष्‍ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था. उस समय खेल के इस सबसे मुश्किल प्रारूप में सचिन (Sachin Tendulkar) पहली पारी में पाकिस्तान (Sachin Tendulkar Vs Pakistan) के खिलाफ सिर्फ 15 रन ही बना पाए थे. लेकिन इसके बाद सचिन (Sachin Tendulkar)ने जो सफर शुरू किया वो पूरे विश्व की आंखों में छाया हुआ है और वही 16 साल का मासूम आज क्रिकेट का भगवान कहा जाने लगा है. सचिन (Sachin Tendulkar) ने अपनी उस मासूमियत से निकलते हुए वो दर्जा क्रिकेट में हासिल किया जो उनके संन्यास लेने के बाद भी कायम है.

यह भी पढ़ें: भारत की व्यापारिक वस्तुओं के एक्सपोर्ट में मामूली गिरावट, इंपोर्ट 16 फीसदी घटा

सचिन के नाम दर्ज है ऐतिहासिक रिकॉर्ड
टेस्‍ट में सचिन तेंदुलकर के नाम 200 मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन हैं. इसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल थे. एक दिवसीय मैचों की बात करें तो 463 मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं. वन डे में उन्‍होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए. जो उनके संन्‍यास लेने के छह साल बाद भी दुनिया का कोई भी बल्‍लेबाज नहीं तोड़ पाया है. बता दें कि सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भी इकलौते खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सितंबर की ऊंचाई से सोना 5 फीसदी टूटा, चांदी 6,000 रुपये से ज्यादा लुढ़की

भारत रत्न विजेता लिस्ट - Bharat Ratna Award Winners List (1954-2019)

डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन 1954 
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी 1954  
डॉ. चन्द्रशेखर वेंकट रमन 1954  
डॉ. भगवान दास 1955  
सर डॉ. मौक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या 1955  
पं. जवाहरलाल नेहरू 1955  
गोविंद वल्लभ पंत 1957  
डॉ. धोंडो केशव कर्वे 1957  
डॉ. बिधान चन्द्र राय 1958 
 पुरुषोत्तम दास टंडन 1961  
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 1961 
डॉ. जाकिर हुसैन 1963  
डॉ. पांडुरंग वामन काणे 1963  
लाल बहादुर शास्त्री 1966  
इंदिरा गांधी 1971  
वराहगिरी वेंकट गिरी 1975   
के. कामराज 1976  
मदर टेरेसा  1980  
आचार्य विनोबा भावे 1983  
खान अब्दुल गफ्फार खान 1987  
मरुदुर गोपाला रामचन्दम  1988  
डॉ. भीमराव अम्बेडकर 1990  
नेल्सन मंडेला 1990 
राजीव गांधी 1991  
सरदार वल्लभ भाई पटेल 1991 
मोरारजी भाई देसाई 1991 
मौलाना अबुल कलाम आजाद 1992  
जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा 1992  
सत्यजीत रे 1992  
एपीजे अब्दुल कलाम 1997  
गुलजारीलाल नंदा 1997  
अरुणा आसिफ अली 1997 
एमएस सुब्बालक्ष्मी 1998 
सी. सुब्रमण्यम 1998 
जयप्रकाश नारायण 1998 
पंडित रविशंकर 1999  
अमर्त्य सेन 1999  
 गोपीनाथ बोरदोलोई  1999  
लता मंगेशकर  2001  
उस्ताद बिस्मिल्ला खां 2001  
पंडित भीमसेन जोशी  2008  
सचिन तेंडुलकर 2014  
सीएनआर राव  2014  
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 2014 
पं. मदनमोहन मालवीय 2014  
प्रणब मुखर्जी 2019
नानाजी देशमुख  2019
भूपेन हजारिका 2019