सचिन तेंदुलकर का वह रिकार्ड, जो 21 साल बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया

सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में आखिरी टेस्‍ट मैच खेला था, वहीं साल 2012 में आखिरी वन डे मैच खेला था. क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट से रिटायर हुए सचिन को छह साल हो गए हैं

सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में आखिरी टेस्‍ट मैच खेला था, वहीं साल 2012 में आखिरी वन डे मैच खेला था. क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट से रिटायर हुए सचिन को छह साल हो गए हैं

author-image
Pankaj Mishra
New Update
सचिन तेंदुलकर का वह रिकार्ड, जो 21 साल बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया

सचिन तेंदुलकर Sachin Tendulkar( Photo Credit : फाइल फोटो)

Most Century In A Year 1998 : किसी भी बल्‍लेबाज के लिए मैच के दौरान शतक (International century) लगाना एक बड़ी उपलब्‍धि माना जाता है. शतक की क्‍यों अगर बल्‍लेबाज ने अर्धशतक भी लगा दिया तो उसे काफी तसल्‍ली मिलती है, लेकिन जब बात शतक (century)की आ जाती है तो अलग ही आलम होता है. शतक (century)लगाने से जहां आत्‍मसंतुष्‍टि मिलती है, वहीं रिकार्ड बुक (century Record Book))में भी आपका नाम दर्ज हो जाता है. वैसे तो सबसे ज्‍यादा शतक लगाने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है. वन डे हों या टेस्‍ट क्रिकेट, क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में वे ही नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हैं. हालांकि अब T20 क्रिकेट भी शुरू हो गया है, लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट के इस दो फार्मेट को ज्‍यादा नहीं खेला है. इसलिए इस प्रारूप में क्रिकेट के ज्‍यादा रिकार्ड सचिन के नाम नहीं हैं. ये तो क्रिकेट की वे बातें हो गईं, जो आपको पहले से ही पता है. लेकिन आप शायद नहीं जानते होंगे कि सचिन तेंदुलकर के नाम शतकों का एक ऐसा रिकार्ड भी दर्ज है जो उन्‍होंने साल 1998 में बनाया था, अब तक इसे रिकार्ड तो 21 साल हो गए हैं, लेकिन दुनिया का कोई भी बल्‍लेबाज अब तक इसे नहीं तोड़ पाया है. आज आपको इस रिकार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः नस्लीय टिप्पणी विवाद से अब आगे निकल चुके हैं इंग्‍लैंड के जोफ्रा आर्चर

सचिन तेंदुलकर के नाम शतकों के शतक (century of centuries) का रिकार्ड है, यानी उन्‍होंने अपने करियर में 100 शतक लगाए हैं. सचिन ने टेस्‍ट क्रिकेट (Sachin Tendulkar Test century) में 200 मैच खेलने के बाद 51 शतक लगाए हैं, वहीं वन डे (Sachin one day century) की बात करें तो 463 मैचों में कुल 49 शतक लगाए हैं. यानी कुल मिलाकर 100 शतक. यह रिकार्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के ही नाम है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में आखिरी टेस्‍ट मैच खेला था, वहीं साल 2012 में आखिरी वन डे मैच खेला था. क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट से रिटायर हुए सचिन को छह साल हो गए हैं, लेकिन शतकों का शतक लगाने के मामले में उनके पास आज तक कोई नहीं पहुंच पाया.

यह भी पढ़ें ः भारत के टैक्‍सी ड्राइवर ने आस्‍ट्रेलिया में ऐसे किया देश का नाम रोशन, पढ़े पूरी कहानी

शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्‍यादा शतक आस्‍ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने लगाए हैं, वे कुल 71 शतक लगाकर दूसरे नंबर पर हैं, आप जानते ही हैं कि रिकी पोंटिंग भी क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं. रिकी पोंटिंग के बाद तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली के नाम हैं, जो अब तक 70 शतक लगा चुके हैं. विराट कोहली अगर दो शतक और लगा देते हैं तो वे रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे, यह काम विराट इसी साल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें ः विराट कोहली को आस्ट्रेलिया से मिली बड़ी चुनौती, गौतम गंभीर बोले, स्‍वीकार करो

अब हम आपको सचिन तेंदुलकर के उस रिकार्ड के बारे में बताते हैं जो उन्‍होंने साल 1998 में बनाया था और अब तक अटूट है. सचिन तेंदुलकर ने उस साल एक कलेंडर वर्ष में 12 शतक जड़ दिए थे. अब तक दुनिया का कोई भी क्रिकेटर इस रिकार्ड को नहीं तोड़ पाया है. हालांकि विराट कोहली दो बार इस रिकार्ड के करीब तक गए, लेकिन उसे तोड़ने में वे नाकाम साबित हुए हैं. विराट कोहली ने 2018 में 11 शतक लगाए थे, इसके अलावा साल 2017 में भी वे 11 शतक लगा चुके हैं, लेकिन 12 के आंकड़े को वे पार नहीं कर पाए हैं. विराट कोहली के अलावा रिकी पोंटिंग ने भी 2003 में 11 शतक लगाए थे. उस वक्‍त ये सारे क्रिकेटर अपने सर्वश्रेष्‍ठ फार्म में चल रहे थे.

यह भी पढ़ें ः स्‍टीवन स्‍मिथ नींद की बीमारी से जूझ रहे हैं, जानें क्‍या कर रहे हैं उपाय

विराट कोहली और रिकी पोटिंग के अलावा अब एक और खिलाड़ी इस रिकार्ड के काफी करीब पहुंच चुका है, वह है भारत के हिटमैन रोहित शर्मा. वे इस साल अब तक नौ शतक लगा चुके हैं और इस साल के आखिरी महीने में उन्‍हें कई मैच खेलने हैं. जिसमें से तीन वन डे और तीन T20 मैच शामिल हैं जो वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले जाएंगे. अगर रोहित शर्मा इस रिकार्ड की बराबरी भी करना चाहें तो उन्‍हें कम से कम दो शतक और लगाने पड़ेंगे वहीं, सचिन के रिकार्ड तोड़ने के लिए पांच शतक लगाने पड़ेंगे. छह मैचों में पांच शतक लगाना काफी मुश्‍किल काम है, लेकिन इन छह मैचों में वे दो शतक लगाकर विराट कोहली और रिकी पोंटिंग के रिकार्ड की बराबरी तो कर ही सकते हैं. आइए अब हम आपको बताते हैं कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में 12 शतक कब और किस टीम के खिलाफ लगाए हैं.

साल 1998 में सचिन के वन डे शतक

7 अप्रैलबनाम आस्‍ट्रेलियाकानपुर100 
22 अप्रैलबनाम आस्‍ट्रेलियाशारजाह143
24 अप्रैलबनाम आस्‍ट्रेलियाशारजाह134
31 मईबनाम केन्‍याकोलकाता100 नाबाद
7 जुलाईबनाम श्रीलंकाकोलंबो128
26 सितंबरबनाम बुलावयो127 नाबाद
28 अक्‍टूबरबनाम आस्‍ट्रेलियाढाका141
6 नवंबरबनाम जिम्‍बाब्‍वेशारजाह118 नाबाद
13 नवंबरबनाम जिम्‍बाब्‍वेशारजाह124 नाबाद

साल 1998 में सचिन के टेस्‍ट शतक 

6 मार्चबनाम आस्‍ट्रेलियाचेन्‍नई155 नाबाद दूसरी पारी
25 मार्चबनाम आस्‍ट्रेलियाबेंगलुरु177 पहली पारी
26 दिसंबरबनाम न्‍यूजीलैंडबेलिंगटन113 पहली पारी

Source : Pankaj Mishra

sachin tendulkar one day century century of centuries Sachin Tendulkar centuries hitman-rohit-sharma sachin tendulkar record Sachin tendulkar riki ponting Virat Kohli sachin tendulkar test century
Advertisment