Sachin Tendulkar: सचिन को BCCI ने दिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, अश्विन को भी मिला खास खिताब

Sachin Tendulkar: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया है. BCCI अवॉर्ड में जय शाह ने उन्हें ये अवॉर्ड दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar: सचिन को BCCI ने दिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Sachin Tendulkar)

Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ने नवाजा है. शनिवार (1 फरवरी) को BCCI अवॉर्ड शो में उन्हें जय शाह ने ये खास अवॉर्ड दिया. इसके अलावा इस अवॉर्ड शो में पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को भी बड़ा अवॉर्ड दिया गया. इस दौरान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या सहित कई खिलाड़ियों को कोई न कोई अवॉर्ड दिया गया. 

Advertisment

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई ने 'कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' दिया है. सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाया है. सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला. टेस्ट में सचिन ने 15921 रन, वनडे में 18426 रन और इकलौते टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 10 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने टेस्ट में 46 और वनडे में 154 विकेट चटकाए. 

रविचंद्रन अश्विन 

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 'बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड' का खिताब दिया गया. बता दें कि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिछले महीने दिसंबर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.

सरफराज खान 

इसके अलावा टीम इंडिया युवा बल्लेबाज सरफराज खान को भी बीसीसीआई ने 'बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू' का अवॉर्ड दिया गया. सरफराज खान ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने करियर के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में सफराज खान ने क्रमश: 62 और 68* रन बनाए थे. सरफराज टीम इंडिया के लिए अब तक 6 टेस्ट खेल चुके हैं और उन्होंने 37.10  की औसत से 371 रन बना लिए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है.

 

Sachin tendulkar BCCI Awards cricket news in hindi bcci
      
Advertisment