टेंपरिंग मामला: स्मिथ-वार्नर पर प्रतिबंध का सचिन ने किया समर्थन

क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा गेंद से छेड़छाड़ मामले में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट के ऊपर लगाए गए प्रतिबंध का समर्थन किया है।

क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा गेंद से छेड़छाड़ मामले में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट के ऊपर लगाए गए प्रतिबंध का समर्थन किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
टेंपरिंग मामला: स्मिथ-वार्नर पर प्रतिबंध का सचिन ने किया समर्थन

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा गेंद से छेड़छाड़ मामले में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट के ऊपर लगाए गए प्रतिबंध का समर्थन किया है।

Advertisment

सचिन ने कहा कि खेल को साफ सुथरे तरीके से खेलना चाहिए।

सचिन पर भी 2001 में गेंद से छेड़खानी के आरोप लगे थे, लेकिन बाद में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाया था कि वह गेंद को अंपायर की इजाजत के बिना साफ कर रहे थे, ना कि गेंद से छेड़खानी कर रहे थे।

सचिन ने ट्विटर पर लिखा, 'क्रिकेट सभ्य लोगों के खेल के रूप में जाना जाता है। इस खेल को माना जाता है कि यह साफ सुथरे तरीके से खेला जाता है।'

उन्होंने लिखा, 'जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन खेल की अखंडता को बनाए रखने के लिए सही फैसले लेना जरूरी है। जीत जरूरी है लेकिन आप किस तरह से जीतते हैं, यह ज्यादा मायने रखता है।'

और पढ़ें: डोकलाम विवाद के बाद भारत-चीन की नदी पर चर्चा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में स्मिथ, वार्नर और बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी का दोषी पाए जाने के बाद सीए ने स्मिथ और वार्नर पर 12 महीनों का प्रतिबंध लगाया है जबकि बैनक्रॉफ्ट को नौ महीनों का प्रतिबंध सौंपा है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने भी स्मिथ और वार्नर को लीग के आने वाले सीजन से प्रतिबंधित कर दिया है।

और पढ़ें: मैं उनसे घृणा नहीं कर सकता जो मेरे खिलाफ नफरत फैलाते हैं: राहुल

Source : IANS

Sachin tendulkar Ball Tempering
      
Advertisment