नई दिल्ली मैराथन में पहुंचे सचिन तेंदुलकर, युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही ये बात

सचिन ने कहा कि यह हमारा सपना होना चाहिए क्योंकि स्वस्थ भारत में ही विकासशील भारत निवास करता है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
नई दिल्ली मैराथन में पहुंचे सचिन तेंदुलकर, युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही ये बात

प्रतीकात्मक तस्वीर सचिन तेंदुलकर

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कहा कि भारत सदियों से खेल प्रेमी देश रहा है लेकिन अब इसे खेलों में सक्रिय रहने वाला देश बनाने की जरूरत है. सचिन ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोडित आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन-2019 के बाद युवा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही. सचिन इस मैराथन के ब्रांड एम्बेसेडर हैं. सचिन ने कहा, "इतने सारे बच्चों को यहां देखकर काफी खुशी हो रही है. हमें भारत को स्वस्थ तथ एक्टिव बनाए रखने के लिए इसे खेलों से प्यार करने वाले देश के साथ-साथ खेलों में सक्रिय देश बनाने के लिए काम करना होगा."

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 1st T-20: विशाखापत्तनम में कंगारुओं का स्वागत करेगी टीम इंडिया, बदला लेने को बेताब ऑस्ट्रेलिया

सचिन ने कहा कि यह हमारा सपना होना चाहिए क्योंकि स्वस्थ भारत में ही विकासशील भारत निवास करता है. बकौल सचिन, "हमारा सपना अपने देश को स्वस्थ बनाना है. जितनी बड़ी संख्या में युवा अब फिटनेस और खेलों के लिए सामने आ रहे हैं, उससे इस दिशा में तेजी से अग्रसर होने के आसार दिख रहे हैं. बच्चे नई उम्मीद लेकर आए हैं. हमें इस उत्साह और जज्बे को कायम रखना होगा." आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन-2019 में 18 हजार धावकों ने हिस्सा लिया. राशपाल सिंह और ज्योति गावटे फुल मैराथन विजेता बने जबकि रोबिन सिंह और ज्योति सिंह ने हाफ मैराथन का खिताब जीता.

Source : IANS

Sports News Jawaharlal Nehru Stadium Marathon 2019 New Delhi Marathon Sachin tendulkar Idbi Federal Life Insurance
      
Advertisment