सचिन तेंदुलकर ने महिला क्रिकेट टीम की जमकर की तरीफ

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सराहना की है।

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सराहना की है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सचिन तेंदुलकर ने महिला क्रिकेट टीम की जमकर की तरीफ

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सराहना की है।

Advertisment

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में आयोजित हुए महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, उसे खिताबी मुकाबले में मेजबान टीम से हार का सामना करना पड़ा।

मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में मिताली राज की कप्तानी में विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम की प्रशंसा की। मोदी ने कहा कि भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उन्होंने 125 करोड़ भारतीय लोगों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग: बेंगलुरू बुल्स की दौड़ के आगे पस्त हुए तेलुगू टाइटंस, 31-21 से खाई मात

इस कार्यक्रम के बाद मोदी का साथ देते हुए सचिन ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'मेरे विचार भी मोदी जी की ओर से मन की बात में साझा किए गए संदेश के साथ हैं। मेरी साथी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।'

यह भी पढ़ें: मानसून में गहनों की बनाये रखें चमक, रंगत यूं रखें बरकरार

Source : IANS

INDIA Sachin tendulkar
      
Advertisment