logo-image

सचिन तेंदुलकर ने महिला क्रिकेट टीम की जमकर की तरीफ

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सराहना की है।

Updated on: 31 Jul 2017, 05:31 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सराहना की है।

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में आयोजित हुए महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, उसे खिताबी मुकाबले में मेजबान टीम से हार का सामना करना पड़ा।

मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में मिताली राज की कप्तानी में विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम की प्रशंसा की। मोदी ने कहा कि भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उन्होंने 125 करोड़ भारतीय लोगों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग: बेंगलुरू बुल्स की दौड़ के आगे पस्त हुए तेलुगू टाइटंस, 31-21 से खाई मात

इस कार्यक्रम के बाद मोदी का साथ देते हुए सचिन ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'मेरे विचार भी मोदी जी की ओर से मन की बात में साझा किए गए संदेश के साथ हैं। मेरी साथी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।'

यह भी पढ़ें: मानसून में गहनों की बनाये रखें चमक, रंगत यूं रखें बरकरार