/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/25/76-sachintendulkar.jpg)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने दोस्तों के लिए जितने खास हैं उतने ही खास उनके दोस्त भी उनके लिए हैं। सचिन बचपन में अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती किया करते थे।
रविवार को सचिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर से साफ पता चलता है कि वह अपने इस खास दोस्त को भूले नहीं हैं।
सचिन ने इस तस्वीर के साथ लिखा है- अतुल राणाडे! इस जीवनयात्रा में तब भी हम दोस्त थे, आज भी हम दोस्त हैं। आपको बता दे अतुल राणाडे सचिन के बचपन के दोस्त हैं। दोनों 1970 की दशक में मुंबई की साहित्य सहवास कॉलोनी में पले-बढ़े।
दोनों ने गुरु रमाकांत आचरेकर से क्रिकेट के शुरुआती गुर सीखे थे।
Friends then, friends now. It's been a journey, Atul Ranade! #Nostalgia
A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on Jun 25, 2017 at 1:14am PDT
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us