Sachin Tendulkar News: शाहरुख, अमिताभ और विराट को पछाड़कर सचिन तेंदुलकर टॉप पर

Sachin Tendulkar ने क्रिकेट खेलते हुए तो तमाम रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा लेकिन अभी भी वह तमाम दिग्गजों को छोड़ रहे हैं. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
897898

cricket( Photo Credit : tweeter )

Sachin Tendulkar News: सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट जगत का जगमगाता सितारा हैं. क्रिकेट से संन्यास लिए उन्हें बेशक समय हो गया हो लेकिन उनकी लोकप्रियता  में अभी भी कोई कमी नहीं आई है. लोकप्रियता के मामले में दुनिया के टॉप लोगों में वह अभी भी शुमार हैं. वह इस समय दुनिया के सबसे पॉपुलर व्यक्तियों में 12वें स्थान पर हैं. हाल ही में इंटरनेट आधारित अनुसंधान और सर्वे से जुड़ी कंपनी यूगोव ने लोकप्रियता के बार में सर्वे किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी रिपोर्ट में दुनिया के सबसे अधिक पॉपुलर और पसंदीदा व्यक्तियों में सचिन तेंदुलकर 12वें स्थान पर रहे.

Advertisment

इसे भी पढ़ेंः अजब-गजब! 6 रन पर आउट हो गई पूरी की पूरी टीम, सात बल्लेबाज शून्य पर आउट

इस सर्वे में 39 देशों को 42000 से अधिक लोग शामिल रहे. तमाम प्रसिद्ध व्यक्तित्वों के बारे में सवाल पूछे गए. इसमें 12वें स्थान पर सचिन रहे. यही नहीं, अगर सिर्फ स्पोर्ट्स से जुड़े व्यक्तित्वों की बात की जाए तो लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद सचिन तीसरे स्थान पर रहे. मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी दावा है कि इस लिस्ट में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और विराट कोहली भी शामिल थे लेकिन सभी सचिन तेंदुलकर से पीछे रहे. सचिन की इस उपलब्धि से उनके प्रशंसक बाग-बाग हैं. बता दें कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान का भी दर्जा मिल चुका है. बल्लेबाजी के तमाम रिकॉर्ड उनके नाम पर हैं. हालांकि क्रिकेट से संन्यास लिए हुए उन्हें कई साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है. 

Source : Sports Desk

Sachin tendulkar shahrukh khan Virat Kohli amitabh bacchan
      
Advertisment