सचिन तेंडुलकर ने दर्शकों से महिला क्रिकेट विश्व कप देखने की अपील की

सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट के लिए लिखे अपने लेख में यह अपील की है।

सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट के लिए लिखे अपने लेख में यह अपील की है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सचिन तेंडुलकर ने दर्शकों से महिला क्रिकेट विश्व कप देखने की अपील की

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर (फाइल फोटो)

महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए सात फरवरी से शुरू हो रहे क्वालीफाइंग टूर्नामेंट पर सभी देशों को शुभकामनाएं देते हुए पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने शनिवार को अपने प्रशंसकों से महिला क्रिकेट को समर्थन देने की अपील की है।

Advertisment

सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट के लिए लिखे अपने लेख में यह अपील की है।

उन्होंने लिखा, 'आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को मैं शुभकामनाएं देता हूं और आप सभी से अपील करता हूं कि आप सभी महिला क्रिकेट का समर्थन करें।'

ये भी पढ़ें: IPL, BBL की तर्ज पर अब दक्षिण अफ्रीका टी 20 ग्लोबल लीग का करेगा आयोजन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलने से लैंगिक समानता और समान अधिकार जैसी मुहीमों को जोर मिलेगा।

उन्होंने कहा, 'अपने शानदार प्रदर्शन से महिला क्रिकेट ने पूरे विश्व में वाहवाही लूटी है और इसी कारण इसे देखने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।'

उन्होंने कहा, 'इसने युवा बालिकाओं में क्रिकेट खेलने की रुचि को बढ़ाया है और ऐसे समय क्रिकेट को मदद की है जब यह खेल विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ने की राह तलाश रहा था। इसके साथ ही क्रिकेट न खेलने वाले देशों में भी क्रिकेट को लोकप्रिय बनाया है।'

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि, विजडन के कवर पेज पर छपी तस्वीर

उन्होंने कहा, 'लैंगिक असामनता कई मायानों में विश्व के लिए अभिशाप है, ऐसे में खेल इसे अलग पहचान देता है। यह अच्छी बात है कि क्रिकेट महिलाओं को इतिहास में अपना स्थान बनाने में मदद कर रहा है।' सचिन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी शुभकामनाएं दी हैं।

Source : IANS

Sachin tendulkar women cricket world cup sachin support to womens cricket
      
Advertisment