logo-image

टेस्ट क्रिकेट बचाने के लिए सचिन तेंदुलकर ने दी सलाह, जानें क्या बोले

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि व्यक्तिगत प्रदर्शन इस फॉर्मेट को दिलचस्प बना सकता है. लेकिन मैच में तभी मजा आता है जब ज्यादा खिलाड़ी प्रदर्शन करें और दर्शक देखने आएं.

Updated on: 25 Aug 2019, 07:59 PM

नई दिल्ली:

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा है कि प्रतिस्पर्धी पिचें टेस्ट क्रिकेट को काफी मदद करेगी जैसा कि एशेज में अब तक पेशकश की गई थी. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) की शुरुआत के बावजूद प्रशंसकों को इसकी ओर आकर्षित करने के लिए क्रिकेट रोमांचक होनी चाहिए. 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आईडीबीआई फेडरेल लाइफ इन्श्योरेंस मुंबई हाफ मैराथन से इतर कहा, 'टेस्ट क्रिकेट को अच्छी पिचों की मदद से बचाया जा सकता है, लेकिन ट्रैक फ्लैट और डेड होती है तो टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियां बरकरार रहेंगी.'

और पढ़ें:  पी वी सिंधु ने बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में रचा इतिहास, कहा- मां को समर्पित यह जीत

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'मैं जानता हूं कि वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप से क्रिकेट का ये फॉर्मेट काफी रोचक बन सकता है.' 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का यह बयान पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'एशेज सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है.' 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि व्यक्तिगत प्रदर्शन इस फॉर्मेट को दिलचस्प बना सकता है. लेकिन मैच में तभी मजा आता है जब ज्यादा खिलाड़ी प्रदर्शन करें और दर्शक देखने आएं. 

और पढ़ें: सौरव गांगुली ने कप्‍तान विराट कोहली को दिए ये खास टिप्‍स, आप भी जानें

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'दुर्भाग्य से स्मिथ चोटिल हो गए. यह उनके लिए बड़ा झटका था, लेकिन टेस्ट क्रिकेट तब रोमांचक हो रहा था जब जोफ्रा आर्चर उन्हें चुनौती दे रहे थे.'